पथरी पुलिस ने देशी तमंचे के साथ एक को किया गिरफ्तार
पथरी, संवाददातापथरी पुलिस ने देशी तमंचे के साथ एक को किया गिरफ्तारपथरी पुलिस ने देशी तमंचे के साथ एक को किया गिरफ्तारपथरी पुलिस ने देशी तमंचे के साथ ए
पथरी, संवाददाता। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना कर बताया कि गुज्जर बस्ती से पथरी जाने वाली रोड़ मजार से पहले एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर खुलेआम घूम रहा है। सूचना मिलने पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। इस दौरान उसका पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बिट्टू चौहान पुत्र स्व वेदपाल निवासी धीरवाली बताया है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।