State Women s Commission Member Inspects Health Center and School Advocates Uniforms and Hygiene स्टाफ नर्स और चिकित्सकों को ड्रेस में रहने की नसीहत दी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsState Women s Commission Member Inspects Health Center and School Advocates Uniforms and Hygiene

स्टाफ नर्स और चिकित्सकों को ड्रेस में रहने की नसीहत दी

Mirzapur News - राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने लालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ को बिना यूनिफार्म देख नसीहत दी और छात्राओं की सुविधाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 17 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
स्टाफ नर्स और चिकित्सकों को ड्रेस में रहने की नसीहत दी

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। सीएचसी पर चिकित्सक एवं स्टाफ नर्सों को बिना यूनिफार्म में देख नसीहत दी। उन्होंने कठवार गांव में कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं की सुविधाओं, साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। छात्राओं से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। आवासीय विद्यालय की वार्डन और शिक्षिकाओं की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। इसके पहले लालगंज सीएचसी पर पहुंची महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने साफ-सफाई में कमी और बिना यूनिफार्म में सीएचसी स्टाफ को देख फटकार लगाई। स्टाफ नर्सों से कहा कि साड़ी पहनने के लिए अभी बहुत समय है। साड़ी में मिली स्टाफ नर्सों को नसीहत दी कि यूनिफार्म में रहेगी तभी अंजान लोग भी सिस्टर जैसे मर्यादित शब्द का प्रयोग करेंगे। उन्होंने चिकित्सकों को भी यूनिफार्म पहनने की नसीहत दी। प्रभारी चिकित्साधिकारी को बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने और मरीजों को शासन से दी जा रही मुफ्त सुविधाओं का लाभ दिलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने लहंगपुर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के अभाव में सीएचओ के मरीज को बाहर से दवा लिखने पर नाराजगी जताई। कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टरों का जो गठजोड़ है यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।