Grandson took revenge for misbehaviour with grandfather shot property dealer dead पोते ने लिया दादा से बदतमीजी का बदला, प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGrandson took revenge for misbehaviour with grandfather shot property dealer dead

पोते ने लिया दादा से बदतमीजी का बदला, प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया

पटना के नौबतपुर में प्रॉपर्टी डीलर प्रशांत कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिए पोते ने प्रशांत को गोलियों से भूनकर मार दिया। उसे 8 गोलियां मारी गईं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान टीम, नौबतपुर/पटनाSat, 17 May 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
पोते ने लिया दादा से बदतमीजी का बदला, प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से छलनी कर दिया

बिहार के पटना जिले के नौबतपुर में दादा से बदतमीजी का बदला लेने के लिए पोते ने प्रॉपर्टी डीलर प्रशांत कुमार को गोलियों से छलनी कर दिया। हत्या बीते 14 मई को हुई, पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। आरोपी अंकित कुमार (23) और संदीप कुमार उर्फ शालू (20) को शुक्रवार (16 मई) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस और हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई है। आरोपियों ने प्रशांत के शरीर में 8 गोलियां उतारी थीं।

गिरफ्तार अंकित कुमार ने पुलिस को बताया कि प्रशांत उसके दादा के साथ बदतमीजी करता था। घटना के दिन भी प्रशांत ने उसके दादा की लाठी छीनकर फेंक दी थी। इसके बाद ही अंकित कुमार ने उसकी हत्या करने की साजिश रची। फिर उसने अपने साथी के साथ मिलकर प्रशांत की रेकी करनी शुरू की।

वारदात के रोज शाम के समय चिरौरा गांव में विशाल कुमार के दलान में प्रशांत बैठा था। उसी वक्त आरोपी वहां पहुंचे और उसे गोलियों से भून दिया। दोनों ने प्रशांत को 8 गोलियां मारी थीं। प्रशांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:शादी होने पर बात बंद कर दी, नाराज दोस्त ने दारोगा की बहन की खौफनाक हत्या कर दी

मृतक के पिता अमरेंद्र नारायण ने नौबतपुर थाने में दो युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया था। वारदात के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। इसी बीच आरोपियों के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। तभी पुलिस को यह खबर मिली कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अंकित और शालू को पकड़ लिया। उन्हीं की निशानदेही पर हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए।