girl was in room with boyfriend her brother arrived when gate opened everyone shocked motihari bihar बॉयफ्रेंड संग कमरे में थी युवती, तभी पहुंच गया भाई; गेट खुला तो सबके होश उड़ गए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgirl was in room with boyfriend her brother arrived when gate opened everyone shocked motihari bihar

बॉयफ्रेंड संग कमरे में थी युवती, तभी पहुंच गया भाई; गेट खुला तो सबके होश उड़ गए

युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ मैरीज हॉल पहुंची इसकी जानकारी भाई को मिल गई। वह फौरन वहां पहुंच गया। इस बीच प्रेमी युवक फरार हो गया और लड़की ने आत्महत्या कर ली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, छौड़ादानो, निसंSat, 17 May 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
बॉयफ्रेंड संग कमरे में थी युवती, तभी पहुंच गया भाई; गेट खुला तो सबके होश उड़ गए

बॉयफ्रेंड संग मैरिज हॉल के कमरे में पहुंची युवती ने ऐसा खौफनाक काम किया कि दरवाजा खुला तो सबके होश उड़ गए। घटना पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो की है। प्रखंड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मैरिज हॉल के कमरे में युवती ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी बीच लोगों के पहुंचने से पहले बॉफ्रेंड फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अट्ठारह वर्षीया मृतका छौड़ादानो थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी।

जानकारी के मुताबिक लड़की छौड़ादानो प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेने आती थी। शुक्रवार को दिन में बारह बजे के लगभग वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ मैरिज हॉल पहुंची और 103 नम्बर रुम बुक कर ठहरी थी। लड़का भेलवा पंचायत के बुदुवाहां वार्ड नम्बर छह निवासी कामेश्वर महतो का बीस वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है। उसी के आधार कार्ड पर कमरा नंबर एक सौ तीन बुक कराया गया था।

लड़की के चचेरे भाई ने बताया कि उसके किसी मित्र ने दूरभाष पर उसे बताया कि उसकी बहन किसी लड़के के साथ मैरिज हॉल में प्रवेश कर रही है। सूचना मिलते ही वह आनन-फानन में मैरिज हॉल पहुंचा। मैरिज हॉल के मैनेजर ने उसे मैरिज हॉल के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया। इस बीच लड़का भाग गया और उसकी बहन कमरे के अन्दर दरवाजा बंद कर पंखे से फंदा लगाकर अपना जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ऋषभ सिंह यादव(मजिस्ट्रेट) की मौजूदगी में पुलिस टीम ने कमरा का दरवाजा खुलवाया गया तो सभी चौंक पड़े। लड़की पंखे से लटक रही थी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रिंस को खोज रही है ताकि और जानकारी हासिल की जा सके। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार मौके पर पहुंच कर विभिन्न ऐंगल से मामले की जांच में जुट गए हैं।