Seelampur 16 year Old Boy Murder Body Found In Park During Patrolling सीलमपुर में एक और नाबालिग की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSeelampur 16 year Old Boy Murder Body Found In Park During Patrolling

सीलमपुर में एक और नाबालिग की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश

गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंची, जहां पुलिस ने खून से लथपथ एक नाबालिग का शव देखा। हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाSat, 17 May 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
सीलमपुर में एक और नाबालिग की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में एक बार फिर नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां स्थित एक पार्क में 16 साल के नाबालिग की हत्या की गई है। गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान सीलमपुर के सेंट्रल पार्क में पहुंची, जहां पुलिस ने खून से लथपथ एक नाबालिग का शव देखा। हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान रेहान उर्फ सीलमपुरिया के रूप में हुई है।अधिकारी ने कहा, पुलिस ने तुरंत स्थानीय थाने को सूचित किया, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी और एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। किशोर को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस संबंध में सीलमपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठे किए। अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गईं।

अधिकारी ने कहा, एक नाबालिग समेत दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है।