फुटवाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर कैंप बेहतर माध्यम : बीएसए
Etah News - शनिवार को एटा के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान पर सत्येंद्र सिंह स्मृति फुटबॉल प्रशिक्षण समर कैंप का शुभारंभ बीएसए दिनेश कुमार ने किया। यह निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 16 से 31 मई तक चलेगा, जिसमें...

शनिवार को राजकीय इंटर कालेज एटा मैदान पर सत्येंद्र सिंह स्मृति फुटबाल प्रशिक्षण समर कैंम्प का शुभारंभ बीएसए दिनेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला फुटबाल संघ एटा सचिव राजीव यादव ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज एटा के मैदान पर फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए निशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर 16 से 31 मई तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्रतिदिन सांय 5 से 7 बजे तक दिया जाएगा। समर कैंप में संतोष ट्राफी खेले फुटबाल कोच मनोज कुमार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बीएसए ने कहा कि समर कैंप खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का बेहतर माध्यम है।
अमित सक्सेना खंड शिक्षा अधिकारी निधौली कला का फुटबॉल संघ पदाधिकारीयों ने शाल पहनाकर, बुके, स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, संरक्षक संजीव कुमार एआरएम, अनूप दुबे, प्रभात ललित नॉकस, विशांत कुलश्रेष्ठ, राजीव वर्मा, मनीष दुबे, शिवकुमार द्विवेदी, मोनिका पीटीआई, सत्येंद्र कश्यप, सेवाराम, अर्जुन, विक्की, नवजोत सिंह,पवन पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।