कोडरमा स्टेशन से अंग्रेजी शराब बरामद
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में शनिवार को गश्त के दौरान एक लावारिस बैग में 375 एमएल के 12 आइकोनिक वाइट विस्की की बोतलें बरामद की गईं। इनकी कुल कीमत 4200 रुपए आंकी गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 18 May 2025 12:50 AM

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में शनिवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म गश्त के दौरान एक बैग में अंग्रेजी शराब को बरामद किया। इस संबंध में आरपीएफ ने बताया कि गश्त के दौरान कालका इंड साईड स्थित शौचालय के पास एक आसमानी रंग का पिटू बैग लावारिस हालत में रखा हुआ दिखायी दिया। चेक करने पर उसमें 375 एमएल के 12 आइकोनिक वाइट विस्की अंग्रेजी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कुल कीमत 4200 रुपए आंका गया है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।