75 लीटर लहन किया नष्ट, एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
Mau News - मधुबन और रामपुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने ईंट-भट्ठों पर छापेमारी की। सरायमेवागिरी में 75 लीटर लहन बरामद कर नष्ट किया गया और एक शराब कारोबारी राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया। टीम ने गोठाबारी...

मधुबन। मधुबन और रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित ईंट-भट्ठों पर शनिवार को आबकारी इंस्पेक्टर नेहा यादव के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सरायमेवागिरी स्थित एक ईंट भट्ठे से 75 लीटर लहन बरामद कर नष्ट कर दिया। साथ ही एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। आबकारी विभाग की छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। मधुबन और रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायमेवागिरी, चंद्रापार, रामपुर बेलौली, नेमडाड़, गोठाबारी, मर्यादपुर, फतेहपुर में ईंट-भट्ठों का संचालन होता है। आबकारी विभाग की टीम ने अलग-अलग ईंट-भट्ठों पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
छापेमारी की भनक लगते ही अधिकतर कारोबारी फरार हो गए। टीम ने सरायमेवागिरी स्थित एक ईंट-भट्ठे से 75 लीटर लहन को नष्ट किया। साथ ही एक शराब कारोबारी बिहार प्रान्त निवासी राजेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आबकारी टीम ने अवैध रूप से ताड़ी उतारने और बिक्री करने वालों के विरुद्ध छापेमारी की। टीम ने ग्रामसभा गोठाबारी से 35 लीटर ताड़ी बरामद किया, जिसे टीम ने जब्त कर लिया। इस अवसर पर कांस्टेबल ब्रम्हानंद, शशिप्रकाश, रामप्रवेश, संदीप सहित रामपुर थाने की पुलिस के जवान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।