Teachers Protest Against Corruption in Aligarh UP बीएसए के खिलाफ शिक्षकों ने नंगे पांव निकाली पैदल यात्रा, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsTeachers Protest Against Corruption in Aligarh UP

बीएसए के खिलाफ शिक्षकों ने नंगे पांव निकाली पैदल यात्रा

Aligarh News - - घंटाघर से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली गई पैदल यात्रा - पैदल यात्रा में सैकड़ों

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 18 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए के खिलाफ शिक्षकों ने नंगे पांव निकाली पैदल यात्रा

फोटो 00 अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अलीगढ़ के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा जनपद में किए जा रहे भ्रष्टाचार एवं शोषण के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने नंगे पैर पैदल यात्रा घंटाघर से जिलाधिकारी कार्यालय तक निकाली। डॉ. नरेश कुमार ने कहा की जब कोई अधिकारी भ्रष्टाचार करता है तो उसका प्रत्यक्ष प्रभाव हम लोगों पर पड़ता है। गुरुओं के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाने वाला व्यवहार अशोभनीय है। जिसकी निंदा हम सभी करते हैं। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष डॉ प्रशांत शर्मा ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी जो शिक्षकों का मान सम्मान नहीं कर रहे हैं। शिक्षकों पर गाड़ी चढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्हें जनपद में रहने का कोई अधिकार नहीं है। शासन प्रशासन शिक्षकों की मान सम्मान के लिए शासनादेश जारी करता है। जबकि अधिकारी उन शासनादेशों का उल्लंघन करते हैं। कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अधिकारियों की भाषा बोलते हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महिला शिक्षकों से अभद्र व्यवहार करते हैं। ज्ञापन देने वालों में यह रहे शामिल ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री इन्द्रजीत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विश्वनाथ, महेश चन्द्र राजपूत, शिक्षामित्र संघ जिला अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, गुलाब सिंह, अटेवा संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार, अनुदेशक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत, प्रांतीय उपाध्यक्ष विमल कुमार चौहान, प्रांतीय आय- व्यय निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सत्यपाल सिंह, अजय गौड, समसुल हसन, सारिक परवेज, अनुज कुमार जादौन, अनिल कुमार वर्मा, किरन शर्मा, सफीउल्लाह खां, सत्येंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार कश्यप, राजवीर सिंह, श्वेता शर्मा, प्रतिभा वशिष्ठ, श्वेता शर्मा, सोनिया शर्मा, दयाल शर्मा, देवदत्त शर्मा, आरडी शर्मा, ललित शर्मा, करुणेश पालीवाल, मो. सईद, अमित प्रताप सिंह, देवदत्त राजपूत, डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव, पवन चौहान समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।