YRKKH Dheeraj Dhooper Potential Entry to Upcoming Twists in Armaan Abhira Life YRKKH Twists: शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री? अरमान से बर्थडे पर अपनी मां को मांगेगी पूकी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Dheeraj Dhooper Potential Entry to Upcoming Twists in Armaan Abhira Life

YRKKH Twists: शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री? अरमान से बर्थडे पर अपनी मां को मांगेगी पूकी

YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में कई ट्विस्ट आने वाले हैं। लीप के बाद कहानी से लेकर किरदार तक काफी कुछ बदलेगा, इसी बीच चर्चा है कि शो में धीरज धूपर की एंट्री होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twists: शो में होगी धीरज धूपर की एंट्री? अरमान से बर्थडे पर अपनी मां को मांगेगी पूकी

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में दर्शकों को जल्द ही 6 साल का लीप देखने को मिलेगा जिसके बाद ना सिर्फ कहानी बदलेगी, बल्कि कई किरदार भी बदले जाएंगे। कुछ किरदारों को हटाया जाएगा और उनकी जगह मेकर्स नए कैरेक्टर लाएंगे। अरमान पौद्दार की नई लव इंट्रेस्ट का किरदार कौन एक्ट्रेस निभा सकती है और बड़ी हो चुकी पूकी का रोल कौन करेगा जैसी जानकारियां पहले ही आ चुकी हैं। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक मेकर्स स्टार टीवी एक्टर धीरज धूपर को YRKKH में ला सकते हैं।

सीरियल में होगी धीरज धूपर की एंट्री?

टेलीचक्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि धीरज धूपर के ऑन बोर्ड आने की चर्चा है। गॉसिप गलियारों की मानें तो धीरज धूपर का किरदार अभिरा के इर्द-गिर्द रहेगा। असल में लीप के बाद अरमान की जिंदगी में क्या बदलाव आएंगे इस बारे में ही ज्यादा जानकारी आई है। लीप के बाद अरमान और अभिरा दोनों ही अलग शहरों में रहने लगेंगे, लेकिन अभिरा की जिंदगी में क्या बदलाव आएंगे इस बारे में अभी तक कुछ खास बताया नहीं गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि धीरज धूपर का किरदार अभिरा से जुड़ा होगा।

अरमान से बर्थडे गिफ्ट मांगेगी बेटी

अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ नए शहर में आरजे की नौकरी करने लगेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक अरमान अपनी बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा होगा। वह एक अच्छा पिता होने की सभी जिम्मेदारियां निभाएगा लेकिन जब उसकी बेटी उससे जन्मदिन का तोहफा मांगेगी तो अरमान के पांव तले जमीन खिसक जाएगी। पूकी अपनी मां को मिस कर रही होगी और वह कहेगी कि वह बर्थडे पर अपनी मां को अपने साथ चाहती है। उधर अभिरा भी अपनी बेटी को मिस कर रही होगी और एफएम पर आरजे अनजाना को कॉल करेगी।

पूकी को गाना डेटिकेट करेगी अभिरा

अभिरा अपनी बेटी पूकी के लिए एक गाना डेडिकेट करेगी। इसके बाद दर्शकों को दोनों के अलग होने के फ्लैश सीन्स दिखाए जाएंगे। शो की कहानी में आगे और कौन से ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं, ये जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।