10 कंपनियां इस हफ्ते ट्रेड करेंगी Ex-Dividend, लिस्ट में अशोक लेलैंड जैसी दिग्गज कंपनी भी
Dividend Stocks: 10 ऐसी कंपनियां हैं जिनकी तरफ से डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इस लिस्ट में पेज इंडस्ट्रीज भी एक है। इस कंपनी की तरफ से एक शेयर पर निवेशकों को 200 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

Dividend Stocks: शेयर बाजार में यह हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है। चालू सप्ताह में जहां एक तरह बीएसई लिमिटेड एक्स-बोनस ट्रेड करेगी। वहीं, 10 ऐसी कंपनियां हैं जिनकी तरफ से डिविडेंड के लिए तय रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है। इस लिस्ट में पेज इंडस्ट्रीज भी एक है। इस कंपनी की तरफ से एक शेयर पर निवेशकों को 200 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
20 मई 2025 को एक कंपनी ट्रेड करेगी एक्स-डिविडेंड
IndiGrid Infrastructure Trust ने डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 4.10 रुपये प्रति शेयर योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया जाएगा।
21 मई 2025 को पेज इंडस्ट्रीज ट्रेड करेगी एक्स-डिविडेंड
इस दिन 2 कंपनियां शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। Odyssey Technologies Ltd की तरफ से हर एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। वहीं, पेज इंडस्ट्रीज भी इसी दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। इस कंपनी की तरफ से हर एक शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला हुआ है।
22 मई को कई कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड
ईमामी लिमिटेड इसी दिन एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी ने हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। G M Breweries Ltd की तरफ से योग्य निवेशकों को 7.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी 22 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। डिविडेंड देने वाली कंपनियों की लिस्ट में अशोक लेलैंड भी है। कंपनी ने हर एक शेयर पर 4.25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
23 मई को दिग्गज कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड
Keystone Realtors Ltd की तरफ से हर एक शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड 3.6 रुपये का डिविडेंड और LTIMindtree Ltd की तरफ से 45 रुपे का डिविडेंड दिया जाएगा। इसी दिन हैवेल्स इंडिया भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 6 रुपये का डिविडेंड देगी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)