these 6 companies annouced dividend hyundai and BHEL in list 6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, लिस्ट में हुंडई और BHEL भी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 6 companies annouced dividend hyundai and BHEL in list

6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, लिस्ट में हुंडई और BHEL भी

जिन कंपनियों ने कल तिमाही यानी शुक्रवार को तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड देने का फैसला किया है। इन कंपनियों की लिस्ट में भेल, अशोक लेलैंड, हुंडई मोटर्स, ईमामी, एसकेएफ इंडिया और भारत बिजली है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड निवेशकों को दे ही है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
6 कंपनियों ने किया डिविडेंड का ऐलान, लिस्ट में हुंडई और BHEL भी

Dividend Stocks: इस समय कंपनियों की तरफ से तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। तिमाही नतीजों के साथ कंपनियां डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं। जिन कंपनियों ने कल तिमाही यानी शुक्रवार को तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड देने का फैसला किया है। न कंपनियों की लिस्ट में भेल, अशोक लेलैंड, हुंडई मोटर्स, ईमामी, एसकेएफ इंडिया और भारत बिजली है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड निवेशकों को दे ही है।

1- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL Share price)

भेल ने बताया है कि एक शेयर 25 प्रतिशत का फाइनल डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दे रही है।

ये भी पढ़ें:शराब का कारोबार करने वाली कंपनी ने किया Q4 रिजल्ट के साथ डिविडेंड का ऐलान

2- अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland Ltd)

1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 4.25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 14 जून 2025 से पहले योग्य निवेशकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।

3- हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Ltd)

इस दिग्गज ऑटो कंपनी ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 21 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 21 प्रतिशत का फायदा होगा।

4- एसकेएफ इंडिया लिमिटेड

कंपनी ने 14.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से एजीएम के अप्रूव के 30 दिन के अंदर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। एजीएम की डेट्स 6 अगस्त 2025 है।

5- ईमामी लिमिटेड

कंपनी ने 22 मई 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिसका नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

6- भारत बिजली लिमिटेड

5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 35 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी योग्य निवेशकों को 700 प्रतिशत का डिविडेंड देगी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।