मकान में अवैध पटाखा फैक्टरी पकड़ी
मुरादनगर के गुलशन कॉलोनी में एक अवैध पटाखा फैक्टरी का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने एक आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया जबकि पांच अन्य फरार हो गए। आरोपी एनसीआर में पटाखों की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने...

मुरादनगर। गुलशन कॉलोनी में एक मकान में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच फरार हो गए। आरोपी एनसीआर में पटाखों की आपूर्ति करते थे। एसीपी मसूरी सर्किल ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिली रही थी कि शहजादपुर मार्ग स्थित गुलशन कॉलोनी में एक मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा। इस पर पुलिस ने मकान की रेकी शुरू कर दी। शुक्रवार देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त मकान में छह से सात लोग पटाखे बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाप्रभारी ने पुलिस बल के साथ उक्त मकान पर छापा मारा। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर पांच आरोपी फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम इरफान गांव असालतनगर थाना टीलामोड़ बताया। पूछताछ में उसने फरार आरोपियों के नाम कामिल, समीर निवासी गांव फर्रुखनगर, आस मोहम्मद, महबूब और इसरार निवासी गुलनशन कॉलोनी मुरादनगर बताया। पुलिस ने मौके से दस पेटी फायर शॉट्स, 500 सुतली बम, 500 सुतली बम लाल टेप वाले, दस पैकेट डेटोनेटर फायर शॉट्स और भारी मात्रा में पटाखे बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एनसीआर में पटाखों बनाने और बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन अब भी काफी मांग काफी है, इसलिए कुछ समय पहले ही सुनसान स्थान पर पटाखे बनाने का काम शुरू किया था। पटाखा बनाकर एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर बेचते थे। काफी लोग अभी से ही दीवाली के लिए पटाखे का स्टॉक कर रहे हैं। एसीपी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा कि पटाखे किन-किन स्थानों पर भेजे जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।