Hog Deer Census in Jim Corbett National Park and Kalagarh Tiger Reserve from May 22-24 कॉर्बेट में रेंज स्तर की टीमें करेगी हॉग डियर की गणना, Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsHog Deer Census in Jim Corbett National Park and Kalagarh Tiger Reserve from May 22-24

कॉर्बेट में रेंज स्तर की टीमें करेगी हॉग डियर की गणना

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और कालागढ़ टाइगर रिजर्व में 22 से 24 मई तक हॉग डियर की गणना की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। गणना सुबह 6 से 10 बजे तक चलेगी। ये गणना हॉग डियरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरSat, 17 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
कॉर्बेट में रेंज स्तर की टीमें करेगी हॉग डियर की गणना

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और कालागढ़ टाइगर रिजर्व में 22 से 24 मई तक हॉग डियर की गणना की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया है। गणना का काम सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चलेगा। कॉर्बेट और कालागढ़ टाइगर रिजर्व के 12 रेंजों में रेंज स्तर पर टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों की ओर से हॉग डियरों की गिनती की जाएगी। इसके बाद इनके संरक्षण की योजना पर काम किया जाएगा। हॉग डियर एक संकटग्रस्त प्रजाति है, और इसके संरक्षण के लिए यह गणना महत्वपूर्ण है। इनके संरक्षण के लिए पार्क निदेशक डॉ. साकेत बडोला के निर्देश पर शनिवार को वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र कालागढ़ में कॉर्बेट व कालागढ़ टाइगर रिजर्व के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

निदेशक कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र बिंदरपाल ने बताया कि गणना में डब्लूडब्लूएफ के कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। इस मौके पर पार्क वार्ड अमित कुमार ग्वासीकोटी, कॉ-ऑर्डिनेटर डब्लूडब्लूएफ डॉ. मेराज अनवर, असिस्टेंट डब्लूडब्लूएफ मो फैजान, डिप्टी डायरेक्टर कॉर्बेट फाउंडेशन डॉ. हरेंद्र सिंह बरगली, रेंजरइंद्र सिंह बिष्ट, एमपी बिजल्वाण, एसएस गुंसाई आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।