Frequent Transformer Failures Leave Sonbarsa Village in Darkness Amidst Scorching Heat सुलतानपुर-ट्रांसफार्मर में अक्सर शार्ट सर्किट, बिजली सप्लाई चरमराई, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsFrequent Transformer Failures Leave Sonbarsa Village in Darkness Amidst Scorching Heat

सुलतानपुर-ट्रांसफार्मर में अक्सर शार्ट सर्किट, बिजली सप्लाई चरमराई

Sultanpur News - धनपतगंज विकासखंड के सोनबरसा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने से लगातार बिजली कटौती हो रही है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं, और विभागीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 18 May 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर-ट्रांसफार्मर में अक्सर शार्ट सर्किट, बिजली सप्लाई चरमराई

बल्दीराय, संवाददाता। धनपतगंज विकासखंड के सोनबरसा गांव में आए दिन ट्रांसफार्मर खराब रहता है। ट्रांसफार्मर पर शॉर्ट सर्किट से फ्यूज उड़ जाने से आए दिन पूरी रात बिजली गायब रहती है। ग्रामीणों ने कई बार मांग की, परंतु ट्रांसफार्मर व जर्जर विद्युत के तार बदले नहीं गये। एक तरफ भीषण गर्मी से जनता परेशान है, वहीं विद्युत कटौती से देहली फीडर के सोनबरसा गांव के लोग भीषण गर्मी में परेशान है। बिजली सप्लाई न होने से घर इन्वर्टर भी चार्ज नहीं हो रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी की, परंतु कोई भी विभागीय कर्मी जर्जर तारों की मरम्मत करने तक नहीं आया।

इन दिनों बल्दीराय तहसील क्षेत्र के देहली फीडर की अत्यंत दयनीय स्थिति है। सैकड़ों जगह तार जर्जर हो चुके हैं। परंतु विभागीय अधिकारीयों ने तार को बदला तक नहीं। समाधान दिवस में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह ने शिकायत कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। इस संदर्भ में विद्युत विभाग के एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि जल्द ही टीम गठित कर गांव में बिजली सप्लाई कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।