पीजी गांधी विचार विभाग में शिक्षकों में आरोप-प्रत्यारोप
दो शिक्षकों ने लिखित शिकायत कुलसचिव से की हेड ने कहा विभाग का माहौल खराब

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी गांधी विचार विभाग में हेड और शिक्षकों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का मामला सामने आया है। इस संबंध में विभाग के शिक्षक डॉ. देशराज वर्मा और डॉ. सीमा कुमारी ने हेड डॉ. अमित रंजन सिंह के विरुद्ध लिखित शिकायत कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से की है। दोनों शिक्षकों का एक ही तरह का आरोप हेड पर लगाया गया है। दोनों ने अलग-अलग शिकायत में कहा है कि हेड उनके साथ जातीय भेदभाव करते हैं। उन्हें अकादमिक भविष्य खराब करने की धमकी देते हैं। बेवजह शोकॉज की धमकी देते हैं। डॉ. देशराज वर्मा ने आरोप लगाया है कि वे अभद्र भाषा में बात करते हैं।
हेड उनकी प्रशंसा से चिढ़ते हैं। जबकि डॉ. सीमा कुमारी ने आरोप लगाया कि हेड अपने चैंबर में ही बॉयोमेट्रिक मशीन, उपस्थिति पंजी और छात्र पंजी रखते हैं। बार-बार परेशान करने के लिए चैंबर में बुलाया जाता है। अवकाश में भी हेड रोकाटोकी करते हैं। आरोपों की प्रति दोनों ने सिंडिकेट सदस्यों को भी दी है। इन आरोपों पर हेड डॉ. अमित रंजन सिंह ने कहा कि दोनों शिक्षकों के आरोप सरासर गलत हैं। डॉ. देशराज ने एक से 14 मई तक उपस्थिति पंजी पर हाजिरी नहीं बनाई। वे दोनों विभागीय व्यवस्था को तोड़ते हैं। इसको लेकर पूर्व में दोनों शिक्षकों को शोकॉज किया गया था। उसका जवाब भी गोलमटोल और एक जैसा दिया गया। जातिगत भेदभाव के आरोपों पर कहा कि विभाग में अन्य शिक्षक भी पिछड़ी जाति से आते हैं, उनसे विभाग के माहौल के बारे में जानकारी ली जा सकती है। दोनों शिक्षक संसाधनों की कमी बताते हुए विभाग की व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं, इससे विभाग की छवि धूमिल होती है। वे लोग धमकी देते हैं कि विभाग की छवि धूमिल कर बदनाम करेंगे। विभाग का माहौल खराब करने की साजिश चल रही है। मामले की पूरी जानकारी कुलपति और कुलसचिव को दी जाएगी। रिफ्रेशर कोर्स की अनुमति के सवाल पर हेड ने कहा है कि अब तक उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।