तूफान के बाद नोएडा में दिखा 'स्पाइडरमैन', तार पर लटके हुए वीडियो हो गया 'वायरल'
नोएडा के सेक्टर 20 में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक लोहे का साइनबोर्ड हाईटेंशन तार पर लटका दिखाई दिया। इस दौरान एकदम ‘स्पाइडरमैन’ की तरह बिजली के तार से लटके एक व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं ने काफी कई जगहों पर काफी नुकसान पहुंचाया। इस बीच, नोएडा के सेक्टर 20 में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक लोहे का साइनबोर्ड हाईटेंशन तार पर लटका दिखाई दिया। इस दौरान एकदम ‘स्पाइडरमैन’ की तरह बिजली के तार से लटके एक व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह नजारा देख सड़क पर लोगों भीड़ जमा हो गई और वो अपने मोबाइल फोन में इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करते दिखे। इस दौरान एक व्यक्ति भी ‘स्पाइडरमैन’ के अंदाज में तारों पर लटकता हुआ दिखा, जो बिजली विभाग का ही एक कर्मचारी बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में तार पर लटकते व्यक्ति को लोहे के साइनबोर्ड को लात मारते हुए और अपने हाथों से उसे तार से अलग करते हुए देखा जा सकता है। कुछ देर बाद वह बोर्ड को तार से अलग करने में सफल हो जाता है। सोशल मीडिया पर बिजली विभाग के इस काम की जमकर तारीफ हो रही है और इस कर्मचारी को ‘स्पाइडरमैन’ और ‘सुपरमैन’ तक कहा जा रहा है।
नोएडा सेक्टर 27 के पास तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि, यह गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, कई अन्य जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे गिरने की खबरें हैं। ट्रैफिक पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी इसकी सूचना मिलते ही सड़क क्लियर कराने के लिए मौके पर पहुंच गए।
आज फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने रविवार को भी आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।