I have become the groom brother of Pakistan, Asaduddin Owaisi said his mind is full of hay मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई बन गया हूं, असदुद्दीन ओवैसी बोले- उसके दिमाग में भूसा भरा है, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsI have become the groom brother of Pakistan, Asaduddin Owaisi said his mind is full of hay

मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई बन गया हूं, असदुद्दीन ओवैसी बोले- उसके दिमाग में भूसा भरा है

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आजकल वह पाकिस्तान के दुल्हा भाई की तरह हो गए हैं।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत में केवल वही दिखाई दे रहे हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
मैं पाकिस्तान का दुल्हा भाई बन गया हूं, असदुद्दीन ओवैसी बोले- उसके दिमाग में भूसा भरा है

कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी लगातार पाकिस्तान को लताड़ रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का भी खुलकर समर्थन किया। वहीं पाकिस्तान के समर्थकों की तरफ से उनपर हो रहे अटैक को लेकर जब सवाल किया गया तो ओवैसी ने कहा, हम पाकिस्तान के दुल्हे भाई हो गए हैं आजकल। अब कोई नहीं रहा वहां पर। हम ही रह गए हैं। इतना बेबाक और हैंडसम कोई रह ही नहीं गया। अब हम ही रह गए हैं। देखते रहो प्यारे मेरे को। थोड़ा सुनते रहो, इससे ज्ञान बढ़ेगा। तुम्हारे दिमाग में जो भूसा भरा हुआ है वह साफ हो जाएगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, भारतीय सेना को धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने पहलगाम के हमले के बाद आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया गया। उन्होंने विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर कहा, यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमारे मुल्क में जो आतंकवादी वाकयात हो रहे हैं, उनके बारे में सभी देशों को बताना पड़ेगा। भारत का स्टैंड हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रहा है। खास तौर पर पड़ोसी मुल्क बार-बार हमारे देश में दहशतगर्दी को प्रमोट करता है। इसलिए दुनिया के सामने बेनकाब करना महत्वपूर्ण काम है।

ओवैसी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में भी एक डेलिगेशन गया था। इसके बाद 2008 में 26/11 हमले के बाद भी डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने एक डेलिगेशन भिजवाया था। उन्होंने कहा, पाकिस्तान झूठ की बुनियाद पर बना है। वे झूठ बोलेंगे डराने की कोशिश करेंगे कि हमारे पास न्यूक्लियर बम है। ईरान और इजरायल के पास भी न्यूक्लियर बम है तो क्या वे लोग रुक रहे हैं। एक दूसरे को मार रहे हैं।

औवैसी ने कहा, हम लोग अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम किसी पार्टी से हैं जरूर लेकिन हम अपने मुल्क के लिए काम कर रहे हैं। सांसद दूसरे देशों में जाकर बताएंगे कि पाकिस्तान किस तरह से इस देश को परेशान करना चाहता है। पूरी दुनिया को देखना है कि हमारी पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगर यहां पर कोई भी डिस्टर्ब होगा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा। भारत कोई मामूली देश तो है नहीं। उन्होंने कहा, पुंछ में छोटे चार मासूम बच्चे मर गए। इसमें दो जुड़वा थे। आर्मी के पांच लोग मारे गए। 21 आम लोग मारे गए। घरों को नुकसान हुआ। ये सारी बातें दुनिया के सामने रखनी हैं। हम बोलेंगे कि क्या ये ठीक है।

ओवैसी ने कहा, ईरान में जो पोर्ट बन रहा है इससे हम पाकिस्तान को बाइपास करके अफगानिस्तान जाएंगे। तालिबान ने तुरंत पहलगाम की निंदा की। ओवैसी ने कहा, टर्की को समझना चाहिए कि उसके देश में भारत के कितने ऑफिस हैं। टर्की को समझना चाहिए कि भारत में करोड़ों मुसलमान रहते हैं। टर्की खुद आतंकवाद का भुक्तभोगी रहा है। उसे आतंकवाद की समस्या को समझना चाहिए।

सीजफायर के ऐलान को लेकर ओवैसी ने कहा कि युद्धविराम का ऐलान हमारे देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए था। किसी और देश को राष्ट्रपति को नहीं करना चाहिए था। वह (ट्रंप) बार-बार कह रहे हैं कि ट्रेड कर लेंगे, ट्रेड कर लेंगे। पाकिस्तान से यूएस का केवल 10 बिलियन का ट्रेड होता है। भारत का यूएस से ट्रेड 150 बिलियन से ज्यादा होता है। क्या मजाक है यह। क्या हम ट्रेड के लिए खामोश बैठ जाएंगे। क्या अमेरिका गारंटी ले रहा है कि पाकिस्तान फिर आतंकी हमले नहीं करेगा। पाकिस्तान की सेना हमेशा हमें तंग करने वाली है। हमें अपनी सरकार से मतलब है। किसी दूसरी सरकार से मतलब नहीं है। पाकिस्तान के लोग भिखमंगे हैं। अभी वे 2 बिलियन डॉलर आईएमएफ से लेकर आए हैं। वे क्या ट्रेड करेंगे। यूएस को टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना चाहिए। हमारी सरकार को भी अमेरिका को यह बात बतानी चाहिए। टीआरएफ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी संगठन है।