लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखे Vivo के नए स्मार्टफोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, रैम 16GB vivo s30 and s30 pro mini spotted on geekbench ahead of launch processors revealed, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo s30 and s30 pro mini spotted on geekbench ahead of launch processors revealed

लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखे Vivo के नए स्मार्टफोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, रैम 16GB

वीवो S30 सीरीज को लॉन्च से पहले गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में इस सीरीज के डिवाइसेज में ऑफर किए जाने चिपसेट्स के बारे में जानकारी दी गई है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार ये फोन 6500mAh तक की बैटरी और 50MP के मेन कैमरा के साथ आ सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखे Vivo के नए स्मार्टफोन, मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर, रैम 16GB

वीवो (Vivo) अपने दो नए फोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इन लेटेस्ट स्मार्टफोन्स का नाम Vivo S30 और Vivo S30 Pro Mini है। चीन में ये डिवाइस प्री-ऑर्डर्स के लिए उपलब्ध हो गए हैं। उम्मीद है ये फोन 29 मई को लॉन्च हो सकते हैं। लॉन्च से पहले इन डिवाइसेज को गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच लिस्टिंग में इन डिवाइसेज के चिपसेट और ओएस के साथ रैम की जानकारी दी गई है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इन फोन का मॉडल नंबर V2464A और V2465A है। सोर्स कोड के अनुसार V2464A (S30) में कंपनी अड्रीनो 722 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 देने वाली है। वहीं, V2465A डाइमेंसिटी 9400e चिपसेट के साथ आएगा।

16जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आ सकते हैं नए फोन

गीकबेंच लिस्टिंग में इन चिपसेट का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन इनके सीपीयू और जीपीयू कॉन्फिगरेशन से यह लगभग कन्फर्म माना जा रहा है कि ये डिवाइस इन्हीं प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। गीकबेंच लिस्टिंग में बताए गए चिपसेट Vivo S30 सीरीज की लीक्स में बताए गए प्रोसेसर्स से मैच कर रह रहे हैं।

वीवो

गीकबेंच के अनुसार ये फोन 16जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 15 ओएस के साथ आएंगे। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में S30 को 1251 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3635 पॉइंट मिले हैं। वहीं, S30 प्रो मिनी को गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 2299 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7348 पॉइंट मिले हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो S30 में कंपनी 6.55 इंच और S30 प्रो मिनी में 6.31 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। दोनों फोन में ऑफर किए जाने वाले ये OLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकते हैं। डिवाइसेज की बैटरी 6500mAh की हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में ऑफर की जाने वाले बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इनमें 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार सस्ता हुआ 32MP के सेल्फी कैमरा, दो डिस्प्ले वाला फोन, चौंका देगी कीमत

(Main Image: Photo: X/@faridofanani96)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।