Police Verification Drive to Prevent Criminal Activities During Char Dham Yatra बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन लाख 90 हजार का जुर्माना, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPolice Verification Drive to Prevent Criminal Activities During Char Dham Yatra

बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन लाख 90 हजार का जुर्माना

चारधाम यात्रा के दौरान आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सहसपुर और त्यूणी थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 350 लोगों का सत्यापन किया गया और 39 मकान मालिकों पर कोर्ट चालान काटा गया। सहसपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन लाख 90 हजार का जुर्माना

चारधाम यात्रा और आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सहसपुर थाना पुलिस और त्यूणी थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान दोनों जगह 350 लोगों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 39 मकान मालिकों का तीन लाख 90 हजार रुपये का कोर्ट चालान काटा गया। वहीं पुलिस अधिनियम में भी 27 लोगों का चालान किया गया। थाना सहसपुर पुलिस द्वारा रामपुर, शंकरपुर, चोई बस्ती, धर्मावाला, सभावाला, सिंहनीवाला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर 289 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर 29 मकान मालिकों को दो लाख 90 हजार रुपये का कोर्ट का चालान काटा गया, जबकि 23 लोगों का पुलिस ऐक्ट में चालान काटकर 57 सौ रुपये बतौर जुर्माना वसूल किए गए।

दूसरी ओर सीमांत कस्बे त्यूणी में थाना पुलिस ने माटल, अस्पताल रोड में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान दस मकान मालिकों पर कुल एक लाख रुपये का कोर्ट चालान किया गया। जबकि कुल 150 व्यक्तियों के सत्यापन के दौरान चार चालान पुलिस ऐक्ट में काटकर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सीओ भाष्कर लाल शाह ने बताया कि सत्यापन अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।