कोटा में युवक की हत्या के बाद तनाव; लोग बोले- मुआवजा नहीं, आरोपी का एनकाउंटर चाहिए
राजस्थान के कोटा जिले में युवक की हत्या से कस्बे में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने साफ कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए। लोगों ने कहा कि या तो आरोपी को उन्हें सौंपा जाए या फिर उसका एनकाउंटर किया जाए।

राजस्थान के कोटा जिले में युवक की हत्या से कस्बे में तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने साफ कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए। लोगों ने कहा कि या तो आरोपी को उन्हें सौंपा जाए या फिर उसका एनकाउंटर किया जाए।
राजस्थान के कोटा जिले में मामूली कहासुनी के बाद युवक की हत्या हो गई। वारदात के बाद कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। वारदात के आद आक्रोशित लोगों ने दरा-सांगोद और सांगोद-कनवास रोड को जाम कर दिया। तनाव बढ़ता देख बाजार भी बंद हो गए। आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया।
बताया जा रहा है कि आरोपी और युवक के बीच बाइक शोरूम पर नंबर प्लेट लगाने को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। पुलिस विरोध कर रहे लोगों को समझाने में जुटी है। बाइक शोरूम के मालिक नरेंद्र ने बताया कि मृतक संदीप शर्मा पार्ट टाइम कंप्यूटर ठीक करने का काम करता था। वह शोरूम पर प्रिंटर ठीक करने आया था। उसी दौरान आरोपी युवक भी वर्कशॉप में मौजूद था।
सामने आया है कि आरोपी अतीक पहले कनवास भाजपा नेता कौशल सोनी पर भी फायरिंग कर चुका है। जमानत पर छूटने के बाद कुछ दिन पहले कनवास के शराब ठेके पर भी गोली चलाकर लूटपाट की थी। घटना से गुस्साए व्यापारियों और लोगों ने एक टपरी दुकान में आग लगा दी। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर कस्बे में नाकाबंदी कर दी गई है।
मृतक के दोस्त ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी संदीप के शव को रखकर हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। आक्रोशित लोगो ने आरोपी के एंकाउंटर की मांग की है या फिर उनके हवाले करने की बात कही है।प्रदर्शनकारियों ने किसी भी तरह का मुआवजा लेने से इनकार कर दिया है।