Advocate s Body Found After Jumping into Canal Near Indira Dam Energy Minister Visits Family नहर में कूदे अधिवक्ता का गोसाईंगंज में मिला शव, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAdvocate s Body Found After Jumping into Canal Near Indira Dam Energy Minister Visits Family

नहर में कूदे अधिवक्ता का गोसाईंगंज में मिला शव

Lucknow News - - ऊर्जा मंत्री ने सिठौली गांव पहुंच परिवार से की मुलाकात लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरा डैम

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
नहर में कूदे अधिवक्ता का गोसाईंगंज में मिला शव

इन्दिरा डैम से नहर में छलांग लगाने वाले अधिवक्ता का शव रविवार को गोसाईंगंज सिठौली गांव के पास उतराता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और शव को निकाला। इस बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी सिठौली गांव पहुंचे। परिवार के सदस्यों से बात करते हुए ढांढ़स बंधाया। मूलत मऊ निवासी अनुपम तिवारी (37) शुक्रवार रात इन्दिराडैम के पास से नहर में कूदे थे। उन्हें बचाने के प्रयास में फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय भी नहर में कूदा था। शनिवार दोपहर शिवम का शव मिला था। वहीं, अधिवक्ता की तलाश में एसडीआरएफ टीम लगी थी। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि रविवार सुबह गोसाईंगंज सिठौली गांव में एक शव उतराने की सूचना मिली थी।

जिसकी पहचान नहर में कूदे अधिवक्ता अनुपम तिवारी के तौर पर हुई। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक पत्नी से कहासुनी के बाद अधिवक्ता घर से निकले थे। ऊर्जा मंत्री ने परिवार से की मुलाकात लापता अधिवक्ता को एसडीआरएफ टीम तलाश रही थी। रविवार सुबह परिवार वालों को गोसाईंगंज सिठौली कला में शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद वह लोग सिठौली पहुंचे। इस बीच ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी मौके पर आए और परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।