Police Conduct Anti-Crime Operation at Dhanbad Station स्टेशन के दक्षिणी छोर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की जांच, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPolice Conduct Anti-Crime Operation at Dhanbad Station

स्टेशन के दक्षिणी छोर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की जांच

धनबाद स्टेशन की दक्षिणी छोर पर पुलिस ने अभियान चलाया। झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे लोगों की जांच की गई और कई क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग की गई। संदिग्ध बाइक सवारों को थाने लाया गया। सड़क किनारे वाहनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 19 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन के दक्षिणी छोर पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों की जांच

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद स्टेशन की दक्षिणी छोर पर पुलिस ने अभियान चलाया। सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ी बना कर रह रहे लोगों की विस्तृत जांच हुई। स्टेशन के बगल में स्थित छाईगद्दा में रहनेवालों की भी जांच हुई। धनबाद थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की अगुवाई में चलाए गए अभियान के दौरान पुराना बाजार, रेलवे फाटक, टिकियापाड़ा, पानी टंकी रोड, चौपाटी झरिया पुल क्षेत्र में पुलिस अफसर व जवानों ने पैदल पेट्रोलिंग करते हुए एंटीक्राइम चेकिंग की। हाईस्पीड बाइक की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवारों की पहचान सुनिश्चित कराने के लिए उन्हें थाना ले जाया गया।

बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे दोपहिया, चारपहिया वाहन लगाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आगे के लिए सचेत किया गया। लगातार पैदल गस्ती करते हुए असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।