Heat Wave Inspection and Maintenance of Transformers Ensures Safe Power Supply in Etawah हीट वेव के चलते ट्रांसफार्मरों का कराया निरीक्षण, बिजली आपूर्ति की सुरक्षित, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsHeat Wave Inspection and Maintenance of Transformers Ensures Safe Power Supply in Etawah

हीट वेव के चलते ट्रांसफार्मरों का कराया निरीक्षण, बिजली आपूर्ति की सुरक्षित

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता। हीट वेव के चलते नगर लगे विभिन्न ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण करके तकनीकी

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 19 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
हीट वेव के चलते ट्रांसफार्मरों का कराया निरीक्षण, बिजली आपूर्ति की सुरक्षित

इटावा, संवाददाता। हीट वेव के चलते नगर लगे विभिन्न ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण करके तकनीकी टीम से उनकी खामियां दूर कराकर नगर की बिजली आपूर्ति सुरक्षित की गई। पॉवर कॉरपोरेशन एसडीओ आनंदपाल सिंह ने जेई कौशल पांडेय व विभागीय तकनीकी टीम के साथ जीजीआईसी रोड, कोठी कैस्त, महावीर वाटिका, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियान, लोहामंडी व रेलमंडी क्षेत्र में 250 व 400 केवीए ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। कई ट्रांसफार्मरों में ऑयल की कमी पाए जाने पर तत्काल ऑयल भरवाया गया। साथ ही जली हुई केबिलों को भी बदला गया। दो ट्रांसफार्मरों पर टेललेस यूनिटें लगाई गईं, जिससे ट्रांसफार्मर तकनीकी खराबी या ओवरहीटिंग से बच सकें।

एसडीओ ने अपील करते हुए कहा कि बिजली की अनावश्यक खपत न करें, ट्रांसफार्मरों के आसपास कूड़ा-कचरा इकट्ठा न होने दें, जिससे आग लगने की संभावना रहती है। टीम में प्रमोद, जितेंद्र, अजय कुशवाहा, प्रदीप, कुलदीप, हैप्पी, सतीश, रविकांत, पप्पू मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।