महिलाओं ने बरसाए पत्थर, अवैध शराब के खिलाफ रेड डालने गई पुलिस पर अटैक; 9 पुलिसवाले जख्मी
पुलिस टीम पर पत्थरबाजी होने की सूचना पर डीएसपी 2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह व ललमटिया थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पासी टोला पहुंचे और करीब दस महिला पुरुष को इलाके से हिरासत में लिया। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई चल रही थी। लोगों से पूछताछ की जा रही थी।

इन दिनों पुलिस टीम पर हमला आम बात सी लगने लगी है। बीते शनिवार रात नाथनगर पुलिस और 112 डायल पुलिस पर दिलदारपुर में लोगों ने हमला बोल दिया। वहीं रविवार शाम सात बजे अवैध शराब की बरामदगी की छापेमारी को पासी टोला पहुंची ललमटिया पुलिस पर महिला तस्करों ने पत्थरबाजी कर कानून को अपने हाथ में लेने का काम किया। घटना उस वक्त घटी जब ललमटिया पुलिस ने एक शराब तस्कर के घर से 20 लीटर देसी शराब बरामद की और तस्कर को गिरफ्तार करने की कोशिश की। विरोध में कई घरों की महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल दिया और पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है। वहीं आधा दर्जन पुलिस बल आंशिक रूप से जख्मी बताए जाते हैं।
देर रात तक लोगों से की पूछताछ
पुलिस टीम पर पत्थरबाजी होने की सूचना पर डीएसपी 2 राकेश कुमार, नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह व ललमटिया थानाध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पासी टोला पहुंचे और करीब दस महिला पुरुष को इलाके से हिरासत में लिया। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई चल रही थी। लोगों से पूछताछ की जा रही थी। यहां पहले भी शराब की बरामदगी हो चुकी है।
डीएसपी 2 राकेश कुमार ने कहा कि शराब बरामदगी को लेकर ललमटिया पुलिस द्वारा पासी टोला इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसका विरोध शराब तस्करी से जुड़े लोगों द्वारा किया गया। दस लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।