ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी टक्कर, दादा की मौत, पोता घायल
वारिसलीगंज में एक सड़क दुर्घटना में दादा की मौत हो गई और पोता गंभीर रूप से घायल हो गया। दो बालू ट्रैक्टरों द्वारा ओवरटेक के दौरान सवारी भरे एक आटो को टक्कर मार दी गई। मृतक जनार्दन मांझी अपने पोते के...

वारिसलीगंज, निज संवाददाता बाघीबरडीहा मोड़-बरबीघा एसएच 83 में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चिरैया गांव के समीप दो बालू ट्रैक्टरों के द्वारा ओवर टेक के दौरान सवारी भरे एक आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे आटो में सवार दादा की मौत हो गई, जबकि पोता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना रविवार को हुई। बताया गया कि दो बालू लदा ट्रैक्टर बरबीघा को ओर जा रहा था। इस क्रम में दोनो ट्रैक्टर ओवरटेक करके आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच चिरैया गांव के समीप सवारी लेकर वारिसलीगंज आ रही यात्रियों से भरी एक आटो में टक्कर मार दिया, जिससे आटो पर सवार शेखपुरा जिला अन्तर्गत अरियरी थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी स्व. हजारी मांझी के 50 वर्षीय पुत्र जनार्दन मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि साथ रहे मृतक का पोता अमृत मांझी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए वारिसलीगंज सीएचसी लाया। जहां प्राथमिक चिकित्सा उपरांत बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। बताया गया कि मृत व्यक्ति पोती के तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी चिरैंयां गांव के पास सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। दुर्घटनास्थल पर कुछ देर तक आवागमन अवरुद्ध रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।