आवास सहायकों के कार्यों की जांच हो : गंगाधर
जगदीशपुर के भाजपा नेता पं गंगाधर पाण्डेय ने डीएम और डीडीसी को पत्र लिखकर शाहपुर प्रखंड में आवास सहायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने रिश्वतखोरी और अपात्र को पात्र घोषित करने की शिकायतें की हैं।...

जगदीशपुर। अनुमंडल के शाहपुर जिला पार्षद सह भाजपा नेता पं गंगाधर पाण्डेय ने डीएम और डीडीसी को पत्र लिखकर शाहपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित आवास सहायकों की ओर से बरती जा रही घोर अनियमितता, गरीब लाभुकों से रिश्वत लेने, अपात्र को पात्र करार कर आवास राशि में हिस्सेदारी लेने जैसे गंभीर आरोपों के साथ उच्च स्तरीय जांच दल गठित कर दंडात्मक कारवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा है कि करजा, झौवां, दामोदरपुर, लच्छुटोला समेत अन्य पंचायतों में पदस्थापित आवास सहायकों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। एजेंट रखकर रुपये की भारी उगाही की जा रही है।
जिला पार्षद ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जांच कर ऐसे आवास सहायकों की बर्खास्तगी की मांग की है। -------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।