Missing Land Records Discovered in Moradabad Archives Investigation Launched मुरादाबाद अभिलेखागार से संभल के रिकार्ड गायब, एफआईआर दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMissing Land Records Discovered in Moradabad Archives Investigation Launched

मुरादाबाद अभिलेखागार से संभल के रिकार्ड गायब, एफआईआर दर्ज

Moradabad News - मुरादाबाद में भू अभिलेखागार से संभल नगरीय क्षेत्र के गांवों के रिकार्ड गायब हुए हैं। कुछ में कूट रचना और तहस नहस किया गया है। लेखपालों ने निरीक्षण के बाद पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 19 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद अभिलेखागार से संभल के रिकार्ड गायब, एफआईआर दर्ज

मुरादाबाद। मुरादाबाद भू अभिलेखागार से संभल नगरीय क्षेत्र के गांवों के रिकार्ड गायब मिले हैं। कुछ में कूट रचना कर उनको तहस नहस भी कर दिया गया। जो कुछ रिकार्ड मिला उसमें तमाम ऐसा भी मिला जो पढ़ने योग्य नहीं मिला। कुछ रिकार्ड फटा हुआ पाया गया। लेखपालों ने निरीक्षण के बाद मुरादाबाद सिविल लाइन्स थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। संभल जिला प्रशासन को रिकार्ड की जरूरत पड़ी तो उन्होंने मुरादाबाद स्थित अभिलेखागार रिकार्ड खंगाले तो इसके बाद खुलासा हुआ। संभल खास, सुल्तानपुर बुजुर्ग, तश्तपुर, सराय तरीन, मण्डलाई, दलावली आदि गांव संभल नगरीय क्षेत्र के हैं। इन गांवों की जमीन के रिकार्ड गायब होने से हड़कंप मच गया।

ज्ञानेश कुमार, राहुल कुमार धारीवाल, स्पर्श गुप्ता, चंपत सिंह, संदीव कुमार, मुकेश कुमार लेखपालों ने पाया कि संभल शहरी क्षेत्र के राजस्व गांवों के सन 1356 फसली एवं 1359 फसली वर्ष व बाद के अभिलेखों में पूर्व में कूट रचना, छेड़छाड़ की गई। कई अभिलेख गायब भी कर दिए गए। कई रिकार्ड वर्तमान में राजस्व भू अभिलेखागार में उपलब्ध नहीं हैं। जो अभिलेख उपलब्ध हैं वह कटे-फटे हैं तथा पढ़ने योग्य नहीं है। मुरादाबाद भू अभिलेखागार में मौके पर जाकर उपरोक्त क्षेत्र के लेखपालों ने अभिलेखों का निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आई। लेखपालों व आरआईओ शिव दयाल सिंह तहसील संभल ने मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाने में दी तहरीर में यह भी कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि संभल शहरी क्षेत्र के राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के साथ पूर्व में किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर छेड़छाड़ की है। कुछ ग्राम के 1356 व 1359 फसली वर्ष व बाद के फसली वर्ष के अभिलेख राजस्व भू अभिलेखागार से गायब कर दिए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।