Youth Robbed in Broad Daylight on National Highway Thieves Escape with Motorcycle Mobile and Cash युवक को नशीला रुमाल सुंधा बाइक व मोबाइल लूटा, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsYouth Robbed in Broad Daylight on National Highway Thieves Escape with Motorcycle Mobile and Cash

युवक को नशीला रुमाल सुंधा बाइक व मोबाइल लूटा

Kannauj News - मानीमऊ में एक युवक को दिन के समय रुमाल सुंघाकर उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और नगदी लूट ली गई। रामकिशोर उर्फ शीलू कटियार ने एक युवक को लिफ्ट दी, जिसने अचानक रुमाल लगाकर उसे बेहोश कर दिया। सुबह होश आने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 20 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
युवक को नशीला रुमाल सुंधा बाइक व मोबाइल लूटा

मानीमऊ। नेशनल हाईवे पर युवक को दिनदहाड़े रुमाल सुंघाकर मोटर साइकिल मोबाइल व नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। सदर कोतवाली कन्नौज के मानीमऊ क्षेत्र के नरायन पुर्वा निवासी रामकिशोर उर्फ शीलू कटियार 40 वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायण अरौल से अपने घर वापस आ रहे थे। तभी कुछ दूरी पर एक युवक मिला और लिफ्ट मांगी। उसने आगे गांगू पुर तक ले चलने को कहा। शीलू ने युवक को पीछे बिठा लिया और जब गांगू पुर के निकट उस युवक ने एक रुमाल शीलू के मुंह पर लगा दिया।

जिससे शीलू चिल्लाते हुए कहने लगे कि यह क्या कर रहे हो और मोटरसाइकिल से उस युवक को उतार दिया। कुछ दूर चलने के बाद चक्कर आने लगा शीलू ने तिखवा में एक होटल के निकट बाइक खड़ी की और बेहोश हो गए। सड़क के किनारे रात भर पड़े रहे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे होश आया तब देखा बाइक मोबाइल और जेब में रखे पांच सौ रुपये गायब थे। शीलू ने होटल पर जाकर अपनी बाइक के बारे में जानकारी की तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा मुझे पता नहीं है। वह एक डीसीएम से मानीमऊ आया और पुलिस चौकी प्रभारी शेखर सैनी को घटना की तहरीर दी। जिसपर सैनी ने जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।