Power Outage in Siyal Kheda Area Causes Disturbance and Sleepless Nights शहर के सीयल खेड़ क्षेत्र में दोपहर से शाम तक गुल रही बिजली, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPower Outage in Siyal Kheda Area Causes Disturbance and Sleepless Nights

शहर के सीयल खेड़ क्षेत्र में दोपहर से शाम तक गुल रही बिजली

Hathras News - शहर के सीयल खेड़ क्षेत्र में दोपहर से शाम तक गुल रही बिजलीशहर के सीयल खेड़ क्षेत्र दोपहर से शाम तकशहर के सीयल खेड़ क्षेत्र दोपहर से शाम तकशहर के सीयल

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 20 May 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
शहर के सीयल खेड़ क्षेत्र में दोपहर से शाम तक गुल रही बिजली

शहर के सीयल खेड़ क्षेत्र में दोपहर से शाम तक गुल रही बिजली ट्रांसफार्मर व लाइन पर चला मरम्मत का काम, लोगों ने झेली परेशानी रात में भी बार बार ट्रिप हो रही बिजली, नींद में डाल रही खलल हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सोमवार की सुबह से शाम तक सीयल खेड़ा क्षेत्र के इलाकों में शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिना बिजली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं गिजरौली व नवीपुर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में कई बार बिजली आपूर्ति में ट्रापिंग आई। इस कारण कुछ समय बिजली गुल रही। लोगों की नींद में खलल पड़ा। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है।

वैसै वैसे विभाग संसाधनों को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। सोमवार को शहर के सीयल खेड़ा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर व लाइनों की मरम्मत का काम किया गया। इस कारण सोमवार की सुबह से शाम तक सीयल खेड़ा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा शहर के चावड गेट पर देर रात तक एक घरेलू केबिल लाइन पर जलकर गिर गई। इस कारण कुछ समय बिजली गुल रही। वहीं शहर के चावड गेट क्षेत्र में सुबह आठ बजे से 11 बजे तक लाइन में फॉल्ट के चलते कई घंटे बिजली गुल रही। बिना बिजली के लोगों के घरों में लगे उपकरण शोपीस बने रहे। बिना बिजली के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। लोगों को उमसभरी गर्मी में पसीने से तरबतर होना पड़ा। इसके अलावा शहर, देहात कस्बा में बिजली लाइनों में फॉल्ट के चलते बार बार बिजली गुल हो रही है।इस कारण लोगों की नींद में खलल पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।