जंगल में लटका मिला युवक का शव, कोहराम
Amroha News - ढवारसी। आदमपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक का शव जंगल में लटका मिला। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

आदमपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक का शव जंगल में लटका मिला। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि कस्बा निवासी युवक का किसी बात को लेकर परिवार में विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से निकल गया। सोमवार सुबह करीब बजे युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला। आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर घर लाया गया। बाद में बिना कानूनी कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के परिवार में पत्नी व चार बच्चे हैं।
सभी का रोते-रोते बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।