Man along with two friends gangraped his Bua in Ghaziabad hotel and also had unnatural physical relation युवक ने दोस्तों संग मिल गाजियाबाद के होटल में 'बुआ' से किया गैंगरेप, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsMan along with two friends gangraped his Bua in Ghaziabad hotel and also had unnatural physical relation

युवक ने दोस्तों संग मिल गाजियाबाद के होटल में 'बुआ' से किया गैंगरेप, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए

गाजियाबाद में एक किशोरी को बहाने से जबरन होटल ले जाकर तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रिश्ते में मुख्य आरोपी की बुआ लगती है। इस दौरान एक आरोपी पर किशोरी से अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने दोस्तों संग मिल गाजियाबाद के होटल में 'बुआ' से किया गैंगरेप, अप्राकृतिक संबंध भी बनाए

गाजियाबाद में एक किशोरी को बहाने से जबरन होटल ले जाकर तीन लोगों द्वारा कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रिश्ते में मुख्य आरोपी की बुआ लगती है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान एक आरोपी पर किशोरी से अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप है।

गाजियाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि उनकी 14 वर्षीय बेटी 12 मई की दोपहर को घर का सामान लेने दुकान पर जा रही थी। जैसे ही वह पीएसी चौक पर पहुंची तभी वहां उसे उनका दूर का रिश्तेदार आसिफ मिला। उनकी बेटी रिश्ते में आसिफ की बुआ लगती है। आरोप है कि आसिफ सामान दिलाने और फिर घर छोड़ने के बहाने उनकी बेटी को नवयुग मार्केट स्थित एक होटल में ले गया।

होटल देखकर बेटी ने अंदर जाने से इनकार किया तो आरोपी उसे जबरन खींचकर होटल के एक कमरे में ले गया और वहां उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आसिफ ने फोन कर अपने दो और दोस्तों गोलू और आरमान को भी होटल में बुला लिया। आरोप है कि पहले तो आसिफ ने उनकी बेटी के साथ गलत काम किया। इसके बाद उसके दोनों दोस्तों ने किशोरी के हाथ-पैर बांध दिए और गैंगरेप किया।

तमंचा तानकर हत्या की धमकी देने का आरोप : किशोरी के पिता का कहना है कि आरोपी गोलू ने उनकी बेटी के साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए और मोबाइल में बेटी का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद तीनों ने किशोर पर तमंचा तान दिया और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लड़की के पिता का कहना है कि घटना के बाद उनकी बेटी डरी-सहमी रहने लगी। उसने धमकी के डर से परिजनों को कुछ नहीं बताया।

बेटी के स्वभाव में बदलाव को देखकर घरवालों को चिंता हुई। कई बार कारण पूछने के बाद 15 मई को किशोरी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। इसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।

इसके बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत दी। नगर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो ऐक्ट का केस दर्ज कर तीनों आरोपियाें की तलाश शुरू कर दी है।

परिजन पुलिस कमिश्नर से मिले, कार्रवाई की मांग

पुलिस के मुताबिक, 17 मई को किशोरी के परिजनों ने घटना के बारे में बताया था, लेकिन बाद में किशोरी और उसके पिता घटना से मुकर गए। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को अपना वीडियो बयान भी दिया था। इसके बाद परिजन सोमवार को फिर पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।

घटना वाले दिन था मुख्य आरोपी का वलीमा

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आसिफ का हाल ही में निकाह हुआ है और घटना वाले दिन उसका वलीमा था। एसीपी का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता से जांच करते हुए होटल की सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों की लोकेशन जांची जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।