पहले चरण में 1.35 लाख बच्चों के खातों में जाएगी डीबीटी की रकम
Kushinagar News - कुशीनगर जिले के परिषदीय स्कूलों में 208082 बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये की डीबीटी राशि भेजी जाएगी। 92% बच्चों का ऑनलाइन डाटा वेरीफाई हो चुका है। विभाग ने सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं...

कुशीनगर। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों के बच्चों को डीबीटी का लाभ देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है। नये सत्र में नामांकित कुल बच्चों में 92 फीसदी बच्चों की ऑनलाइन जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है। इनमें 1.35 लाख बच्चों का डाटा वेरीफाई कर लॉंक कर दिया गया है। शीघ्र सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों उनके अभिभावकों के खाता में ऑनलाइन रकम भेजी जायेगी। बेसिक शिक्षा विभाग से 2464 परिषदीय स्कूल, 54 एडेड बेसिक स्कूल, 55 एडेड माध्यमिक स्कूल, 14 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, 24 एडेड मदरसा, संस्कृत बोर्ड, समाज कल्याण विभाग से संचालित समेत कुल 2665 स्कूलों में 202725 अभिभावकों के 208082 बच्चें प्रेरणा पोर्टल पर नामांकित हैं।
स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। इन स्कूलों में पढने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाता में विभाग द्वारा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना के तहत 1200 रूपये प्रदान की जाती है। इस धनराशि से बच्चों के अभिभावकों को दो सेट यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग व स्टेशनरी आदि सामान की खरीदारी करनी है। विभाग ने नये सत्र में नामांकित बच्चों में से 208082 बच्चों में 92 प्रतिशत यानि 189984 अभिभावकों के खाता को वेरीफाई किया गया है। इनमें से 102028 अभिभावकों के 140535 बच्चों के डाटा को अपडेट करके जिले से लॉक कर दिया गया है। विभाग द्वारा अब तक 102038 अभिभावकों के 135124 बच्चों के अभिभावकों का 22 बैच बनाकर खाता में डीबीटी के माध्यम से रूपये भेजने के लिए सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर लिया गया है। शेष बच्चों का डाटा वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। बीएसए ने सभी विद्यालयों के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को डीबीटी पेंडेंसी को समाप्त करने का निर्देश दिया है। ---- इन मदों में जारी होंगे 1200 रूपये दो जोड़ी ड्रेस- 600 रूपये स्वेटर- 200 रूपये जूता-मोजा- 125 रूपये स्कूल बैग- 175 रूपये स्टेशनरी- 100 रूपये -------- प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी का लाभ देने के लिए बच्चों व अभिभावकों के आधार का वेरिफिकेशन चल रहा है। नामांकित बच्चों में 92 फीसदी काम पूरा हो गया है। प्रथम चरण में 22 बैच बनाकर 1.35 लाख बच्चों को लाभ देने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है। शीघ्र 92 फीसदी वेरीफाई डाटा को लॉक करने के साथ सभी नामांकित बच्चों का आधार वेरिफिकेशन का काम पूरा कर लिया जायेगा। इसके लिए स्कूलों में तैनात सभी शिक्षक व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। प्रथम चरण में डीबीटी का लाभ सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों ऑनलाइन उनके अभिभावकों के खाता में भेजा जायेगा। -डॉ. रामजियावन मौर्य, बीएसए कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।