भीषण गर्मी में बिजली,पानी संकट से जूझ रहे हरिद्वार वासी
हरिद्वार,संवाददाता। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों का कहना है कि सुबह से समूचे हरिद्वार सहित विशेषकर उत्तरी हरिद्वार खड़खड़ी भूपतवाला,हरकी पैड़ी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल का कहना है कि खड़खड़ी, भूपतवाला, हरकी पैड़ी से देवपुरा तक हररोज सुबह अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान हैं। इससे पेयजल आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है। सुनील सेठी का कहना है कि रोजाना कभी रात्रि कभी दिन में बिदली कटौती का सिलसिला चल रहा है। मंगलवार को भी कटौती जारी रहने से लोगों को पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं मिल सकी। स्थानीय निवासी प्रमोद गिरी और सुनील मनोचा ने गर्मी सीजन शुरू होते ही ऊर्जा निगम और जल संस्थान को लाइनों की मरम्मत की याद आती है जबकि यह कार्य पहले ही करा लिए जाने चाहिए।
इस दौरान एसएन तिवारी, भूदेव शर्मा, सोनू चौधरी, रवि बांगा, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, महेश कालोनी, राजू जोशी, सचिन अग्रवाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।