Chandrashekhar Azad Appears in Ghaziabad Court to Recall Warrant in 2018 Assault Case आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद कोर्ट में हुए पेश, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsChandrashekhar Azad Appears in Ghaziabad Court to Recall Warrant in 2018 Assault Case

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद कोर्ट में हुए पेश

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को गाजियाबाद कोर्ट में एक पुराने मामले में पेश हुए। यह मामला 2018 में साहिबाबाद थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ था, जिसमें उन पर मारपीट और गाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 20 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद कोर्ट में हुए पेश

गाजियाबाद। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मंगलवार को गाजियाबाद स्थित एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट में एक पुराने मामले में पेश हुए। मामला वर्ष 2018 में साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है, जब उनके और अन्य लोगों के खिलाफ वादी ने मारपीट और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में वह वारंट रिकॉल कराने के लिए पहुंचे थे। अदालत से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने वर्ष 2018 में थाना साहिबाबाद में चंद्रशेखर आजाद, गुलजार सिद्दीकी और अन्य लोगों के खिलाफ गाली गलौज करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उसी समय से मामला एमपी एमएलए की विशेष अदालत में विचाराधीन है।

अदालत ने चंद्रशेखर आजाद को इस मामले में पेश होने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसी को लेकर मंगलवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब गाजियाबाद कोर्ट अपने अधिवक्ता के साथ वारंट रिकॉल कराने पहुंचे। अदालत ने प्रार्थना पत्र स्वीकार कर सुनवाई करने के बाद 11 जून की अगली तारीख तय की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।