तेज आंधी और बारिश से दर्जनों पेड़ गिरे, बिजली ठप
लोहरदगा में मंगलवार को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक तेज बारिश, आंधी और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ। शहर में नालियां जाम हो गईं, दर्जनों पेड़ गिर गए और आवागमन प्रभावित हुआ। कुटमू फेकूवा टोली में एक विशाल...

लोहरदगा, संवाददाता।मंगलवार को लोहरदगा में दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक हुए तेज बारिश, आंधी और तूफान से भारी नुकसान हुआ है। शहर में नालियां जाम,दर्जनों पेड़ और उसकी डालियां गिरने से आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ा। कई क्षेत्रों में वाहनों के रूट डाइवर्ट किया गया भारी-भारी से शहर में परेशानी बढ़ गई नालियों के जाम रहने से सड़कों पर वॉटर लॉगिंग की समस्या उत्पन्न हो गई। कुटमू फेकूवा टोली में विशाल पेड़ गिरने से लोहरदगा किस्को रोड जाम हो गया है। नदिया में पेड़ गिरने से लोहरदगा हरमू लोहरदगा- समाहरणालय से जुरिया सड़क जाम हो गया। कचहरी रोड में कई पेड़ों के गिरने से आवागमन प्रभावित हुआ।
तसर केंद्र के मुख्य द्वार समाचार लिखे जाने तक पेड़ गिरने से जाम है। लोहरदगा टेलीफोन एक्सचेंज के पास पेड़ गिरने से बिजली की तारे टूट गई। शांति आश्रम के पास पेड़ की गिरने से कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। लोहरदगा बड़ा तालाब अमला टोली के पास चमत्कार भी देखने को मिला। विशाल पीपल के पेड़ की बड़ी डाली तेज आंधी में टूट कर लगभग 50 फीट दूर जा गिरी। इससे पेड़ के नीचे लगे आधा दर्जन अस्थायी दुकानदार और उनके सामान बाल- बाल बचे। यही नहीं इतनी विशाल डाली गिरने से वहां एक तार भी नहीं टूटा है। इसे लोग चमत्कार ही बता रहे हैं। हरमू, कुटुमू और कैमो गांवों के तीन सिमानी के पास रामदयाल उरांव के घर का एस्बेस्टस तेज हवा में उड़ गया। इनके आवासीय परिसर के घर में लगे पेड़ गिर गए हैं । पतराटोली निवासी स्वास्थ्य कर्मी पूनम देवी के घर की बाउंड्रीवाल गिर गयी। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण एक और जहां तापमान में गिरावट आई है। दूसरी ओर नदी -नाले, आहार- पोखर आदि रिचार्ज हो गए हैं केकरांग झरना में भी अप्रत्याशित रूप से झरने के प्रवाह में काफी वृद्धि देखने को मिला। एक पतले से धार के जैसा पानी गिर रहा था, वहां आज रोमांचकारी दृश्य देखने को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।