बरेली जंक्शन पर होगी एसी कोचों की मरम्मत, बनेगी यूनिट
Bareily News - अच्छी खबर जंक्शन पर एसी कोचों की मरम्मत को लेकर जो दिक्कत आती थी, अब वह खत्म हो जाएगी। एसी कोचों की मरम्मत को विशेष यूनिट तैयार की जाएगी।

बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जंक्शन पर एसी कोचों की मरम्मत को लेकर जो दिक्कत आती थी, अब वह खत्म हो जाएगी। एसी कोचों की मरम्मत को विशेष यूनिट तैयार की जाएगी। कैरिज एवं वैगन विभाग के नेतृत्व में आरपीएफ बैरक के पास यूनिट बनेगी। इसके लिए टोकन मनी बजट 4.35 करोड़ रुपये जारी हुआ है। रेलवे के अनुसार, बरेली जंक्शन से आला हजरत, इंटरसिटी, दादर, बरेली-वाराणसी, बरेली-प्रयाग समेत तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें एसी कोच भी हैं। आधुनिक सुविधाओं के अभाव में कभी-कभी एसी कोचों की मरम्मत समय पर नहीं हो पाती है। इन दिक्कतों को देखते हुए एसी कोचों की बेहतर मरम्मत को कैरिज एंड वैगन विभाग में एक अलग ही यूनिट बनेगी।
अभी तक यहां दो कोचों की मरम्मत एक साथ की जाती थी। नई व्यवस्था में एक साथ पांच-सात कोचों की मरम्मत की जा सकेगी। ऐसी लाइन तैयार की जाएगी। जिसमें कोचों को हाईड्रोलिक सिस्टम से अप-डाउन किया जा सकेगा। रात में भी कोचों की मरम्मत होगी। मेंटेनेंस शेड निर्माण को 4.35 करोड़ की टोकन मनी स्वीकृत की गई है। हालांकि जब यह काम शुरू होगा तो इसमें करीब 12 से 14 करोड़ खर्च होगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है, एसी कोच मेंटेनेंस शेड निर्माण को 4.35 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ है। बरेली में शेड का निर्माण एवं आधुनिक मशीनों से युक्त यूनिट में एसी कोचों का मेंटेनेंस होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।