Link Motor Road Connecting Chilianwala Municipality Faces Danger Due to Damaged Security Walls सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त, चिलियानौला लिंक मार्ग को खतरा, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsLink Motor Road Connecting Chilianwala Municipality Faces Danger Due to Damaged Security Walls

सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त, चिलियानौला लिंक मार्ग को खतरा

रानीखेत में चिलियानौला पालिका को जोड़ने वाला लिंक मोटर मार्ग खतरे में है। सुरक्षा दीवार कई जगहों पर टूट गई है, विशेषकर वन विभाग की नर्सरी के पास। स्थानीय लोग दीवार की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 21 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त, चिलियानौला लिंक मार्ग को खतरा

रानीखेत। चिलियानौला पालिका को जोड़ने वाले लिंक मोटर मार्ग को खतरा बन गया है। मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार कई स्थानों पर टूट चुकी है। सबसे अधिक समस्या वन विभाग की नर्सरी के पास बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभाग से सुरक्षा दीवार को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। बता दें कि कुछ साल पहले पालिका क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात मुहैया कराने के उद्देश्य से लोनीवि ने लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किया था। लेकिन अब मार्ग कि सुरक्षा दीवार कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सिंह मेहरा ने बताया कि कई बार विभाग को सूचना दी गई लेकिन सार्थक कार्रवाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि पालिका को जोड़ने के लिए यही एकमात्र लिंक सड़क है। यदि मार्ग अवरुद्ध हुआ तो लोगों को परेशानी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।