बिजली का बिल ज्यादा आने की टेंशन फुर्र, बस इस टेंपरेचर पर चलाएं AC
गर्मियों में बिना AC चलाए राहत नहीं मिलती और आपको हमेशा बिल ज्यादा आने की टेंशन लगी रहती है तो कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए। अगर आप एक सही तापमान पर AC चलाएं तो बिल में बचत हो सकती है।

गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) एक बहुत जरूरी होम अप्लायंस बन जाता है। यह ना सिर्फ गर्मी से राहत देता है, बल्कि आपके बाकी काम भी आसान बना देता है। हालांकि, इसका लगातार और ज्यादा इस्तेमाल बिजली का बिल बढ़ने की वजह बन जाता है, जिसे लेकर अक्सर यूजर्स चिंतित रहते हैं। यह जानना बहुत जरूरी है कि AC को किस टेंपरेटर पर चलाने से बेस्ट कूलिंग के साथ-साथ बिजली की बचत भी की जा सकती है।
भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय और BEE (Bureau of Energy Efficiency) की सलाह मानें तो घर में AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सबसे बेहतर और एनर्जी एफिशिएंट ऑप्शन माना जाता है। यह टेंपरेचर ना बहुत ठंडा होता है और ना ही गर्म। यह टेंपरेचर हमारे शरीर के लिए आरामदायक भी होता है और बिजली की खपत को भी काफी हद तक कम करता है।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें
कम टेंपरेचर की स्थिति में ये नुकसान
अगर आप AC का टेंपरेचर बहुत कम, जैसे 18 या 20 डिग्री पर सेट करते हैं, तो कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती और इसपर लोड बढ़ता है। इससे ज्यादा बिजली खर्च होती है, बल्कि AC पर लोड भी बढ़ता है, जिससे उसकी लाइफ भी कम हो सकती है। इसके अलावा एकदम ठंडक में रहना सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जैसे कि सर्दी, खांसी या मांसपेशियों में अकड़न जैसी परेशानियां आती हैं।
यही वजह है कि अगर आप अपने AC को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच में सेट करते हैं, तो आप हर महीने अच्छे-खासे बिजली के बिल की बचत कर सकते हैं। साथ ही, इस टेंपरेचर पर AC को ज्यादा समय तक चलाना भी सेफ होता है और AC कमरे को धीरे-धीरे ठंडा करता है, जो स्वास्थ्य के मामले में भी बेहतर है।
ऐसे भी हो सकती है बिजली की बचत
कुछ अन्य बातों का ध्यान रखते हुए भी बिजली बचाई जा सकती है। जैसे- कमरे को अच्छी तरह से बंद रखना, पर्दे लगाना जिससे धूप अंदर ना आए और AC के फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहना। वहीं, अगर आपका AC इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला है, तो वह एनर्जी कंजम्पशन को और भी कम करता है, क्योंकि वह टेंपरेटर मेनेटन रखने के लिए खुद को एडजस्ट करता रहता है। कुल मिलाकर आपको स्मार्ट बनने की जरूरत है और कूलिंग के साथ बिजली बचाना भी आपके लिए आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।