बिजली विभाग के जेई का वीडियो वायरल
Bijnor News - नहटौर में बिजली विभाग के अवर अभियंता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उनकी पत्नियों की शॉपिंग का उल्लेख भी शामिल है। विद्युत वितरण...

नहटौर। बिजली विभाग के अवर अभियंता के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मचा है। वीडियो में जेई ने अफसरों पर कई आरोप लगाए हैं। इसमें अफसरों की पत्नी द्वारा की गई शॉपिंग का भी जिक्र है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो के पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक युवक की आईडी से शेयर किया गया यह वीडियो 5 मिनट 34 सेकेंड का है। इस वीडियो में कई अफसरों का जिक्र करते हुए उन पर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में विद्युत वितरण खंड धामपुर के एसई का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का मामला अभी संज्ञान में नहीं है।
यदि ऐसा है तो वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।