fraud of 20 crore from 50 businessman in bihar on name of ac cooler and fan 50 कारोबारियों को 20 करोड़ से ज्यादा का चूना, एसी-पंखा और कूलर के नाम पर कैसे हुई ठगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfraud of 20 crore from 50 businessman in bihar on name of ac cooler and fan

50 कारोबारियों को 20 करोड़ से ज्यादा का चूना, एसी-पंखा और कूलर के नाम पर कैसे हुई ठगी

पीड़ित व्यवसायियों ने एसपी स्वर्ण प्रभात के जनता दरबार में आवेदन देकर कहा है कि 50 से अधिक व्यवसायियों से इलेक्ट्रिक सामान की आपूर्ति के नाम पर करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि, मोतिहारीThu, 22 May 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
50 कारोबारियों को 20 करोड़ से ज्यादा का चूना, एसी-पंखा और कूलर के नाम पर कैसे हुई ठगी

बिहार के मोतिहारी जिले में इलेक्ट्रिक सामान की आपूर्ति के नाम पर 50 से अधिक व्यवसायियों से 20 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। व्यवसायियों ने बुधवार को पूर्वी चंपारण एसपी के जनता दरबार में इसकी शिकायत की है। बताया जा रहा है कि बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के 50 से अधिक व्यवसायी ठगी के शिकार हुए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जनता दरबार मे आए व्यवसायियों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गयी है। आपराधिक मामला पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पूर्वी चंपारण के पीपराकोठी के जीवधारा बाजार निवासी आरोपित अमन जयसवाल फरार हो गया है।

पीड़ित व्यवसायियों ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर कहा है कि 50 से अधिक व्यवसायियों से इलेक्ट्रिक सामान की आपूर्ति के नाम पर करीब 20 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गयी है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में मेसर्स दिव्या इलेक्ट्रॉनिक्स मधुबन के सुभाष प्रसाद व जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड कम्पनी गोपालगंज के संतोष कुमार ने बताया कि करीब 50 इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायियों ने आवेदन दिया है।

इसमें इलेक्ट्रिक सामान की सप्लाई के नाम पर ठगी की शिकायत की गयी है। व्यवसायियों ने कहा है कि पीपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा निवासी अमन कुमार जायसवाल, उसके परिजन व सगे संबंधियों ने रैकेट बनाकर एसी, पंखा, कूलर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की सप्लाई के नाम पर विभिन्न यूपीआई तथा बैंक खाते में पैसा लिया है। वह जीवधारा में एक काउंटर भी खोल रखा था। वहां से भी ऑर्डर लेकर सामान सप्लाई करता था। अधिकतर दुकानदारों को एक बार सामान की सप्लाई किया।

इधर, गर्मी का सीजन आने के पूर्व सभी व्यवसायियों से सामान आपूर्ति के नाम पर मोटी रकम एडवांस में वसूल ली। जनवरी से मार्च तक विभिन्न तिथियों में व्यवसायियों से एडवांस लिया। सामान का मार्केट से कम रेट लगाकर व्यवसायियों से एडवांस के तौर पर मोटी रकम वसूल की। मोटी रकम वसूलने के बाद मोबाइल बंद कर फरार हो गया। सामान की सप्लाई नही मिलने पर व्यवसायियो को ठगी का एहसास हुआ। व्यवसायियों ने बताया कि सीजन शुरू होने से पहले उसने पैसा लेकर कुछ सामान का सप्लाई किया था लेकिन इसके बाद फरार हो गया।

पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जनता दरबार मे कुछ व्यवसायी आये थे। उनके आवेदन पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। आपराधिक मामला पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।