red alert for thunderbolt and Storm in madhubani sitamarhi rain in patna Bihar Weather Today: बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsred alert for thunderbolt and Storm in madhubani sitamarhi rain in patna

Bihar Weather Today: बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल

Bihar Weather Today: गुरुवार को पटना समेत आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा के आसार हैं। उत्तरी बिहार के जिलों में वज्रपात व कुछ स्थानों पर 50-60 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 22 May 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather Today: बिहार के तीन जिलों में आंधी और वज्रपात का रेड अलर्ट, पटना में बारिश; मौसम का हाल

Bihar Weather Today: मौसम में आए बदलाव की वजह से बुधवार को उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में आंधी और भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में वज्रपात और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया है। मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट गुरुवार को दिन के पूर्वाद्ध तक प्रभावी होगा। मौसम के मिजाज को देखते हुए विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में तात्कालिक रेड अलर्ट जारी किया।

इन जिलों में हवा के झोंके की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे तक रही। बेतिया में बुधवार को एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बादलों के छाने से जिले में दिन में रात जैसे हालात हो गए।इधर पटना सहित दक्षिण बिहार में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा। आंशिक बादलों की आवाजाही के बीच पटना में दोपहर एक बजे एक दो जगहों पर एक दो मिनट के लिए छिटपुट बूदांबादी हुई। पुरवा प्रभावी है और पछुआ राज्यभर में निष्प्रभावी है। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा के कारण उमस का प्रभाव बना है, लेकिन राज्य भर के साथ लू (हीट वेव) से पिछले कई दिनों से निजात मिली है।

ये भी पढ़ें:जिस दिन तापमान 40 से अधिक उस दिन महिलाओं को 300 रुपये, बिहार में नई योजना

पटना में बादल छाए रहेंगे

गुरुवार को पटना समेत आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा के आसार हैं। उत्तरी बिहार के जिलों में वज्रपात व कुछ स्थानों पर 50-60 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:बाइक से घेरा फिर युवक को मार दी गोली, पटना में फिल्मी स्टाइल में मर्डर