त्रिवेणीगंज में नहीं बन सका ट्रॉमा सेंटर, परेशानी, मरीज होते रेफर
त्रिवेणीगंज में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यहाँ ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं हो पाया है। घायल मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है और उन्हें सिलीगुड़ी या बिराटनगर रेफर किया जा...

त्रिवेणीगंज। सड़क हादसों का हॉट स्पॉट त्रिवेणीगंज में जल्द ट्रामा सेंटर का निर्माण नहीं होने से सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों का इलाज ससमय नहीं हो पा रहा है। जबकि इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना चरम पर है। इस प्रखंड क्षेत्र में एक राष्ट्रीय राजमार्ग होने होने के कारण बराबर सड़क दुर्घटना होते रहती है। जिन्हें अस्पताल से बंगाल के सिलीगुड़ी या फिर नेपाल के बिराटनगर रेफर कर दिया जा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि वाहनों के अनियंत्रित परिचालन और लापरवाही में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से लोग जख्मी होते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से अब तक ट्रामा सेंटर निर्माण त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय में नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।