67 करोड़ 31 लाख 20 हजार के स्टांप हुए राख
Prayagraj News - प्रयागराज में कलक्ट्रेट कोषागार में 10,000 से 25,000 रुपये तक के निष्प्रयोज्य स्टांपों को भस्मीभूत किया गया। प्रदेश सरकार ने मार्च में इन्हें निष्क्रिय घोषित किया था। 67 करोड़ 31 लाख रुपये के स्टांपों...

प्रयागराज। कलक्ट्रेट कोषागार में रखे 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के स्टांप को भस्मीभूत कर दिया गया। इन स्टांप को प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों निष्प्रयोज्य घोषित किया था। जिसके बाद कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर इसे नष्ट करने का आदेश आया था। जिले में 10 हजार से 25 हजार रुपये के 67 करोड़ 31 लाख 20 हजार रुपये के स्टांप रखे थे। इनका इस्तेमाल पिछले कई महीनों से नहीं हो रहा था। मार्च में प्रदेश सरकार ने इसे निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर जिले में एआईजी स्टांप, सीटीओ, पुलिस आयुक्त की ओर से नामित अधिकारी की टीम गठित कर इसके नष्ट करने का तरीका पूछा था।
पिछले दिनों शासन की ओर से इसे भस्मीभूत(राख) करने का आदेश आया। बुधवार सुबह कलक्ट्रेट कोषागार में एडीएम एफआर विनीता मिश्रा, एआईजी स्टांप राकेश चंद्रा, मुख्य कोषागार अधिकारी कलक्ट्रेट कोषागार प्रत्यूष कुमार, एसीपी अंकिता श्रीवास्तव, सीएफओ डॉ. आरके पांडेय की मौजूदगी में स्टांप को भस्मीभूत करने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान वीडियोग्राफी कराई गई। कोषागार में पीछे की ओर जहां पर मंदिर बना है, वहां पूरी टीम की मौजूदगी में कार्यवाही हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।