लू-गर्मी से निपटने को यूपी सरकार का एक्शन प्लान, हीटवेव से बचाने को गरीबों के घरों की छतें करेंगे पेंट
यूपी के प्रयागराज में हीटवेव से बचाने के लिए अहमदाबाद की तर्ज पर मलिन बस्तियों के घरों पर सफेद पेंट कराया जाएगा। छतों पर सफेद पेंट होने से घरों का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कम होने से गरीब परिवारों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी।

यूपी के प्रयागराज में हीटवेव से बचाने के लिए अहमदाबाद की तर्ज पर मलिन बस्तियों के घरों पर सफेद पेंट कराया जाएगा। छतों पर सफेद पेंट होने से घरों का तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक कम होने से गरीब परिवारों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलेगी। नगर निगम स्थित प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभागार में बुधवार को हीटवेव पर आयोजित कार्यशाला के बाद मलिन बस्तियों के घरों की छतों पर सफेट पेंट करने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए शहरवासियों को हेटवेव से बचाव को लेकर जागरूक किया जाएगा।
कार्यशाला समापन के पश्चात अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि हीटवेव को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर निगम महत्वपूर्ण कदम उठाया है। तैयार किए गए एक्शन प्लान में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के अलावा शहरवासियों को रेडियों जिंगल्स, वीडियो मेसेज के के जरिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। हीटवेव से बचाव को लेकर की जाने वाली व्यवस्था और इसपर निगरानी के लिए शासन के निर्देश पर 18 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अहमदाबाद में भी इसी तरह की कार्य योजना लागू की गई, जिससे वहां के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मौसम विभाग के अतुल कुमार मिश्रा और आकाश मिश्रा ने जनवरी 2024 से मई 2025 तक प्रयागराज में तापमान ने कई बार रिकॉर्ड टूटने की जानकारी दी। इस बार मई महीने में अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछले वर्ष यह 48.8 डिग्री तक पहुंचा था।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की परियोजना निदेशक डॉ. कनीज फातिमा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लू और गर्मी की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह सजग है और प्रदेश के सभी जिलों में हीट एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशस्तरीय हीट एक्शन प्लान पहले ही बना लिया है और अब जिलों में इसे जमीन पर उतारा जा रहा है।