2025 Tata Altroz variant wise features and powertrains details न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के किस वैरिएंट पर खर्च करें अपनी मोटी कमाई, यहां देखें सभी की पूरी डिटेल, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Tata Altroz variant wise features and powertrains details

न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के किस वैरिएंट पर खर्च करें अपनी मोटी कमाई, यहां देखें सभी की पूरी डिटेल

टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MT स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है। इसे 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S शामिल है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के किस वैरिएंट पर खर्च करें अपनी मोटी कमाई, यहां देखें सभी की पूरी डिटेल
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MT स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है। इसे 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S शामिल है। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसके सभी वैरिएंट के इंजन, फीचर्च और कीमत की डिटेल बता रहे हैं। ताकि आप अपने लिए बेहतर वैरिएंट सिलेक्ट कर पाएं।

1. टाटा अल्ट्रोज स्मार्ट
कीमत: 6.89 लाख-7.89 लाख रुपए

इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, CNG
व्हील कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हील
LED टेल-लैंप
प्रोजेक्टर हेडलैंप
रिमोट कीलेस एंट्री
सभी दरवाजों पर पावर विंडो
आइडल स्टार्ट-टॉप (सिर्फ पेट्रोल-MT)
मल्टी-ड्राइव मोड (CNG में नहीं)
सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट
ESC
6 एयरबैग

2. टाटा अल्ट्रोज प्योर
कीमत: 7.69 लाख-8.99 लाख रुपए

इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, पेट्रोल-AMT, CNG और डीजल-MT
ऑटो LED हेडलैंप
ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ORVMs)
रेन-सेंसिंग वाइपर
7.0 इंच का टचस्क्रीन
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
क्रूज कंट्रोल
4 स्पीकर
ऊंचाई एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट
रियरव्यू कैमरा
रियर डिफॉगर

ये भी पढ़ें:अर्टिगा की 'मार्केट खाने' कल लॉन्च होगी ये नई 7-सीटर, डिटेल पहले ही आ गई सामने

3. टाटा पंच क्रिएटिव
कीमत: 8.69 रुपए लाख-9.79 लाख

इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, पेट्रोल-AMT, CNG
LED डेटाइम रनिंग लैंप
16-इंच ड्यूल-टोन हाइपरस्टाइल व्हील
10.25-इंच टचस्क्रीन
एम्बिएंट लाइटिंग
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
रियर AC वेंट
कूल्ड ग्लव बॉक्स
ड्राइवर की विंडो के लिए वन टच ऑटो अप/डाउन
फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
रियर वाइपर और वॉशर
फ्रंट और रियर 65W टाइप-सी चार्जर
पैडल शिफ्टर्स (केवल पेट्रोल-DCT पर)
360-डिग्री कैमरा

4. टाटा पंच एक्म्पलिश्ड एस
कीमत: 9.99 लाख-11.29 लाख रुपए

इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, पेट्रोल-DCT, डीजल-MT, CNG
16-इंच एलॉय व्हील
7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
LED फॉग लैंप
सिंगल-पैन सनरूफ
वायरलेस फोन चार्जर
कनेक्टेड LED टेल-लैंप
डुअल-टोन कलर विकल्प

ये भी पढ़ें:₹6.89 लाख की न्यू अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को ₹89000 देकर खरीदा, तो कितनी बनेगी EMI

3. टाटा पंच क्रिएटिव
कीमत: 8.69 रुपए लाख-9.79 लाख

इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, पेट्रोल-AMT, CNG
LED डेटाइम रनिंग लैंप
16-इंच ड्यूल-टोन हाइपरस्टाइल व्हील
10.25-इंच टचस्क्रीन
एम्बिएंट लाइटिंग
पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
रियर AC वेंट
कूल्ड ग्लव बॉक्स
ड्राइवर की विंडो के लिए वन टच ऑटो अप/डाउन
फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
रियर वाइपर और वॉशर
फ्रंट और रियर 65W टाइप-सी चार्जर
पैडल शिफ्टर्स (केवल पेट्रोल-DCT पर)
360-डिग्री कैमरा

4. टाटा पंच एक्म्पलिश्ड एस
कीमत: 9.99 लाख-11.29 लाख रुपए

इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, पेट्रोल-DCT, डीजल-MT, CNG
16-इंच एलॉय व्हील
7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
LED फॉग लैंप
सिंगल-पैन सनरूफ
वायरलेस फोन चार्जर
कनेक्टेड LED टेल-लैंप
डुअल-टोन कलर विकल्प|#+|

5. टाटा पंच एक्म्पलिश्ड+एस
कीमत: 11.49 लाख रुपए

इंजन विकल्प: पेट्रोल-DCT
बड़ा 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
एक्सप्रेस कूल फंक्शन
4 ट्वीटर
टायर प्रेशर मॉनिटर
ऊंचाई-समायोज्य सीट बेल्ट
कनेक्टेड कार तकनीक
बिल्ट-इन नेविगेशन
ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर
कस्टमाइजेबल ऑडियो मोड
एयर प्यूरीफायर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।