पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण चिकित्सक पर गड़ासा से हमला
हालत गंभीर, मार पीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज दर्ज औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरगईया कर्मा गांव में पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरगईया कर्मा गांव में पुरानी रंजिश के चलते ग्रामीण चिकित्सक राजाराम यादव पर कुछ लोगों ने गड़ासा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर हेल्थ सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है। राजाराम के पिता शिव शंकर यादव ने बताया कि पिछले साल लक्ष्मी पूजा के दौरान डीजे को लेकर गांव में विवाद हुआ था जिसके बाद मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में मुफस्सिल थाना में केस दर्ज हुआ था और आरोपियों को हाल ही में जमानत मिली थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार को जब उनका बेटा इलाज कराकर लौट रहा था तभी गांव के ही सरजू यादव, नागेंद्र यादव, सुजीत कुमार, कमलेश यादव, गोपाल यादव, कृत यादव और प्रिंस कुमार ने उसे घेरकर गड़ासा से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस टीम 112 के एएसआई मो. नौशाद अहमद और ग्रामीणों ने आरोपी सुजीत कुमार को पकड़कर सदर अस्पताल लाया, जहां पूछताछ में उसने पिछले साल के विवाद का जिक्र किया। अस्पताल में आरोपी के साथ आए कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घायल के परिजन डरे हुए थे। नगर थाना के एएसआई अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।