Survey Correction in Pothiya 215 Applications Reinstated for Land Settlement बंदोबस्ती के निरस्त आवेदनों की पुन: जांच, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSurvey Correction in Pothiya 215 Applications Reinstated for Land Settlement

बंदोबस्ती के निरस्त आवेदनों की पुन: जांच

पोठिया में अभियान बसेरा-02 के तहत 461 ऑनलाइन आवेदनों में से 215 आवेदन निरस्त किए गए थे। उच्च स्तरीय आदेश के बाद, पोठिया के अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी ने स्थल जांच कर त्रुटियों को सुधारा। अब तक 50...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 23 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
बंदोबस्ती के निरस्त आवेदनों की पुन: जांच

पोठिया, निज संवाददाता। पूर्व में अभियान बसेरा-02 के तहत अंचल राजस्व कर्मचारियों द्वारा बंदोबस्ती के लिए किए गए सर्वे के दौरान 461 ऑनलाइन आवेदनों में से 215 आवेदनों को निरस्त किया गया था। जिसे उच्च स्तरीय आदेश के बाद पुन: निरस्त आवेदनों का खुद अंचल अधिकारी पोठिया एवं राजस्व अधिकारी द्वारा स्थल जांच कर राजस्व कर्मचारियों द्वारा हुई त्रुटि की सुधार करते हुए सही आवेदनों को बंदोबस्ती हेतु स्वीकृति दी जा रही है। जिसे लेकर आवेदनकर्ताओं में खुशी का माहौल है। दरअसल पूर्व में बंदोबस्ती पर्चा हेतु सर्वे कर 461 लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया था। राजस्व कर्मचारी द्वारा जांचोपरांत विभिन्न कारणों को दर्शाते हुए 215 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया।

इसी कड़ी के तहत उच्च स्तरीय विभागीय आदेश के बाद पुन पोठिया सीओ मोहित राज द्वारा स्वयं स्थल जांच कर इन निरस्त आवेदनों की त्रुटि का निराकरण कर सुधार की प्रक्रिया चल रही है। जिसके तहत अब तक 50 आवेदनों का जांच की गई है जिसमें 15 आवेदन ठीक ठाक पाया गया है। यह जानकारी गुरुवार को भोटाथाना गांव में जांच कर रहे पोठिया अंचल सीओ मोहित राज ने मौके पर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।