Nikita Dutta Tests COVID 19 Positive After Shilpa Shirodkar शिल्पा शिरोडकर के बाद अब इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर लिखा- कोविड नमस्ते करने आया है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNikita Dutta Tests COVID 19 Positive After Shilpa Shirodkar

शिल्पा शिरोडकर के बाद अब इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर लिखा- कोविड नमस्ते करने आया है

कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को डराने लौट आया है। हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में कोविड-19 के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है। वहीं भारत में भी कुछ मामले सामने आए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
शिल्पा शिरोडकर के बाद अब इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर लिखा- कोविड नमस्ते करने आया है

बॉलीवुड और ओटीटी की जानी-मानी अदाकारा निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने और उनकी मां ने कोरोना का टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव टेस्ट आया है। याद दिला दें, निकिता हाल ही में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल चोर’ में नजर आई थीं।

निकिता ने लिखा…

निकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “कोविड मेरी मम्मी और मुझे नमस्ते कहने के लिए आया है। उम्मीद है कि ये बिन बुलाया अतिथि लंबे समय तक हमारे साथ नहीं रहेगा। चाहिए इस छोटे से क्वारंटाइन के बाद आपसे फिर मुलाकात होगी। सुरक्षित रहिए और मास्क पहनिए।”

निकिता को कैसे सिम्पटम्स आए हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निकिता और उनकी मां को माइल्ड सिम्पटम्स आए हैं। इस वक्त दोनों घर पर ही क्वारंटाइन हैं। एहतियात के तौर पर निकिता ने अपनी सभी वर्क कमिटमेंट्स को फिलहाल टाल दिया है।

शिल्पा शिरोडकर को भी हुआ था काेरोना

निकिता दत्ता से पहले भी बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने हाल ही में पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था। उन्होंने बताया था कि वह पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हैं।

वर्कफ्रंट

निकिता दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में आई फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से की थी। हालांकि, पहचान उन्हें टीवी शो ‘ड्रीम गर्ल - एक लड़की दीवानी सी’ से मिली। इसके बाद उन्हें ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ और ‘The Waking of a Nation’ जैसे OTT प्रोजेक्ट्स में देखा गया। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की फिल्म 'ज्वेल थीफ' दिखाई दी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।