Before Athiya Shetty These Bollywood Actors Left Industry Soon This Actor Leave Movies After 5 Film Only इन स्टार्स ने जल्द फिल्मों से कर लिया तौबा, एक ने 6 मूवीज के बाद छोड़ी इंडस्ट्री और आज है करोड़पति
Hindi Newsफोटोमनोरंजनइन स्टार्स ने जल्द फिल्मों से कर लिया तौबा, एक ने 6 मूवीज के बाद छोड़ी इंडस्ट्री और आज है करोड़पति

इन स्टार्स ने जल्द फिल्मों से कर लिया तौबा, एक ने 6 मूवीज के बाद छोड़ी इंडस्ट्री और आज है करोड़पति

आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने जल्द फिल्मों से दूरी बना ली। इस लिस्ट में कुछ स्टार किड्स भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौनसे स्टार्स शामिल हैं और कितने साल उन्होंने काम किया।

Sushmeeta SemwalFri, 23 May 2025 03:09 PM
1/12

बॉलीवुड एक्टर्स

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत धमाकेदार तो की, लेकिन उसके बाद उनकी फिल्में चली नहीं। इस वजह से कई एक्टर्स ने फिल्मों से जल्द दूरी बना ली। हालांकि एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनकी फिल्में तो चली, लेकिन उन्होंने अपने धर्म की वजह से फिल्में छोड़ दी।

2/12

अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है। सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्होंने फिल्में छोड़ दी हैं। अथिया ने साल 2015 में फिल्म हीरो से डेब्यू किया था और उनकी लास्ट फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी जिसका नाम है मोतीचूर चकनाचूर।

3/12

इमरान खान

आमिर खान के भांजे इमरान खान ने फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड डेब्यू किया था जो सुपरहिट थी। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद आमिर की फिल्में कुछ खास चली नहीं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी बट्टी थी।

4/12

आयशा टाकिया 

आयशा टाकिया ने साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म टार्जन द वर्ल्ड कार में काम किया था। इसके बाद उन्होंने दिल मांगे मोर, शादी नंबर 1, वॉन्टेड जैसी फिल्मों में काम किया था। वॉन्टेड के अलावा उनकी बाकी फिल्में चली नहीं। लास्ट आयशा सल 2011 में रिलीज हुई फिल्म मोड में नजर आई थी।

5/12

जायरा वसीम

जायरा वसीम ने फिल्म दंगल से करियर की शुरुआत की जो सुपरहिट थी। इसके बाद उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार और द स्काई इज पिंक में काम किया जिसमें उनकी तारीफ भी हुई, लेकिन फिर अचानक जायरा ने फिल्में छोड़ दी। जायरा ने अपने धर्म की वजह से फिल्में छोड़ने का फैसला लिया।

6/12

असिन

असिन ने साल 2001 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म से डेब्यू किया था। लास्ट असिन फिर साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ऑल इज वेल में नजर आई थीं। असिन ने शादी की और बच्चे होने के बाद उन्होंने फिल्मों को छोड़ दिया। असिन ने जल्द ही इंडस्ट्री छोड़ दी।

7/12

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें करियर में स्ट्रगल करना पड़ा। ट्विंकल की कई फिल्में फ्लॉप रही हैं। साल 1995 में बरसात फिल्म से करियर की शुरुआत करने के बाद ट्विंकल ने लास्ट फिल्म साल 2001 में की थी। ट्विंकल ने खुद फिल्में छोड़ दी थीं।

8/12

तनुश्री दत्ता 

तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म आशिक बनाया से अपने करियर की शुरुआत की थी और लास्ट फिल्म उनकी साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म सुपरकॉप वर्सेस सुपरविलेन्स थी। तनुश्री ने जल्द ही फिल्मों को अलविदा कह दिया था।

9/12

साहिल खान

फिल्म स्टाइल तो आपने देखी होगी। इसमें साहिल खान लीड रोल में थे। उन्होंने साल 2001 में करियर की शुरुआत करने के बाद लास्ट 2010 में रिलीज हुई फिल्म रामा में काम किया था। साहिल ने जल्द इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। हालांकि आज वह फिल्मों से दूर अपना बिजनेस कर रहे हैं और करोड़ों की कमाई करते हैं।

10/12

संगीता बिजलानी

संगीता बिजलानी जो सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड थीं। उन्होंने 1988 में फिल्म कातिल से करियर की शुरुआत करने के बाद साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म निर्भय के बाद संगीता ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। संगीता ने भी जल्द फिल्मों से अलविदा कह दिया।

11/12

उदय चोपड़ा 

उदय चोपड़ा ने वैसे अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर किया था। लेकिन एक्टर के तौर पर उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई मोहब्बतें से काम शुरू किया और लास्ट वह साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म धूम 3 में दिखे थे। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।

12/12

जायद खान

जायद खान ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म चुरा लिया है तुमने से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन 2015 में रिलीज हुई फिल्म शराफत गई तेल लेने के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया क्योंकि उनकी फिल्में चली नहीं।